23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में मिलीं गढ़वा की पांच बच्चियां

रांची. गढ़वा की पांच बच्चियां तमिलनाडु में मदुरई जिले के विल्लेपुरम में मिली हैं. वहां उन्हें शाॅर्ट स्टे होम में रखा गया है. राज्य बाल संरक्षण संस्था, झारखंड के निदेशक आइएएस राजेश कुमार सिंह ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी गढ़वा तथा उपायुक्त गढ़वा से संपर्क कर एक रेसक्यू टीम तत्काल मदुरई भेजने को कहा है. इधर, […]

रांची. गढ़वा की पांच बच्चियां तमिलनाडु में मदुरई जिले के विल्लेपुरम में मिली हैं. वहां उन्हें शाॅर्ट स्टे होम में रखा गया है. राज्य बाल संरक्षण संस्था, झारखंड के निदेशक आइएएस राजेश कुमार सिंह ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी गढ़वा तथा उपायुक्त गढ़वा से संपर्क कर एक रेसक्यू टीम तत्काल मदुरई भेजने को कहा है. इधर, इन बच्चियों को अभिभावक सूचना मिलते ही वहां रवाना हो गये हैं. बाल संरक्षण संस्था के सूत्रों के मुताबिक टीम बच्चियों को पहले चेन्नई, फिर रांची लेकर अायेगी. उनके आवासीय पता व अभिभावकों की जानकारी पुष्ट की जायेगी. इसके बाद ही उन्हें उनके अभिभावकों को सौंपा जायेगा.
ट्रैफिकिंग के नये गंतव्य ने बढ़ायी चिंता : इस पूरे मामले में निदेशक राजेश ने चिंता जतायी है तथा कहा है कि पहले झारखंड के बच्चों को ट्रैफिकिंग कर दिल्ली व अन्य जगहों पर ले जाया जाता था. पर तमिलनाडु नया गंतव्य है. संस्था सूत्रों के अनुसार निदेशक ने दक्षिण के शहरों में स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बना कर झारखंड के बच्चों का पता लगाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें