Advertisement
राज्यसभा चुनाव :भाजपा ने पैसे और पावर का किया दुरुपयोग
बाबूलाल ने सीएम-योगेंद्र की मुलाकात का वीडियो जारी िकया, कहा रांची : झाविमो ने राज्यसभा चुनाव में सरकार पर कांग्रेस विधायक बिट्टू सिंह और निर्मला देवी को मैनेज करने का आरोप लगाया है़ पार्टी कार्यालय में झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और डॉ सबा अहमद सहित दूसरे नेताओं ने आॅडियो […]
बाबूलाल ने सीएम-योगेंद्र की मुलाकात का वीडियो जारी िकया, कहा
रांची : झाविमो ने राज्यसभा चुनाव में सरकार पर कांग्रेस विधायक बिट्टू सिंह और निर्मला देवी को मैनेज करने का आरोप लगाया है़ पार्टी कार्यालय में झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और डॉ सबा अहमद सहित दूसरे नेताओं ने आॅडियो और वीडियो क्लिप जारी किया.
इनमें विधायक निर्मला देवी के पति व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास की मुलाकात का वीडियो भी शामिल है. पत्रकारों को दिखाये गये इस वीडियो क्लिप पर 10 जून की तारीख लिखी गयी है. मुलाकात का समय शाम 7.27 बजे दिखाया गया है.
दूसरे के मोबाइल से की बात : जारी ऑडियो क्लिप के अनुसार, एडीजी अनुराग गुप्ता की योगेंद्र साव से 10 और 11 जून को लगातार बात हुई है़ अनुराग गुप्ता के बारे में दावा किया गया है कि उन्होंने बैजनाथ कुमार नाम के व्यक्ति के मोबाइल (नंबर 947130008) और अशोक (इसे कूक बताया जा रहा है) के मोबाइल (नंबर 9631464615) से बात की. इन ऑडियो और वीडियो क्लिप को आधार बनाते हुए झाविमो ने राज्यसभा चुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही एडीजी अनुराग गुप्ता की बरखास्तगी की मांग की है.
भाजपा ने पावर का दुरुपयोग किया : पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा : राज्यसभा चुनाव में एक सीट के लिए प्रथम वरीयता के 28 वोट चाहिए थे. विधानसभा में आंकड़े के हिसाब से भाजपा और विपक्ष के खाते में एक-एक सीट थी. लेकिन भाजपा ने पावर और पैसे का दुरुपयोग कर दोनों सीटें निकाली है. उन्होंने कहा : जब भाजपा ने दो उम्मीदवार खड़े किये थे, तब ही इस बात की भनक थी कि पावर और पैसे का दुरुपयोग होगा़ झाविमो ने इसकी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग से की थी़ पार्टी ने 20 मई, 18 मई और 15 जून को चुनाव आयोग काे पत्र लिखा था़ इसके बावजूद चुनाव में खेल हुआ़
दो दिन में 26 बार अनुराग गुप्ता ने की बात : बाबूलाल मरांडी ने कहा : पुलिस का एक सीनियर अधिकारी पूर्व विधायक योगेंद्र साव से बात करता है़ 10 जून को 10 बार, 11 जून को 16 बार. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार 11 तारीख को बात कर मैनेज करते है़
योगेंद्र साव और उनकी पत्नी विधायक पर केस है. दोनों वारंटी हैं. सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कांग्रेस विधायक बिट्टू सिंह को मैनेज करने में किया गया. झाविमो नेता ने कहा : इस पूरे मुद्दे पर राज्यपाल से मिलेंगे़ मुख्यमंत्री में नैतिकता है, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे़ं पुलिस अधिकारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए़ एडीजी अनुराग गुप्ता ने पुलिस सेवा शर्त नियमावली का उल्लंघन किया है़ ऐसे अधिकारी को बरखास्त करे़ं
मेरे लिए बड़कागांव छोड़ दीजिए : बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री और योगेंद्र साव की बातचीत की जो वीडियो जारी की है, उसमें केवल मुख्यमंत्री दिख रहे है़ं योगेंद्र साव नहीं दिख रहे़ लेकिन उनकी आवाज है़
मुख्यमंत्री की आवाज स्पष्ट नहीं है़ योगेंद्र साव बड़कागांव और एनटीपीसी की बात कर रहे है़ं बातचीत में योगेंद्र साव कहते हुए सुनायी दे रहे हैं कि भइया हम तो हमेशा आपके साथ है़ं 81 विधानसभा है, एक बड़कागांव मेरे लिए छोड़ दीजिए़ मुझ पर बार-बार केस किया जा रहा है़ हमको कहां छोड़ा जा रहा है़ मुख्यमंत्री को धरना-प्रदर्शन को लेकर कुछ बात करते हुए सुना जा सकता है़ जिस कमरे में मुलाकात हुई है, वहां मुख्यमंत्री को अकेले आते दिखाया गया है़
एडीजी अनुराग गुप्ता की बातचीत का भी टेप जारी किया
बाबूलाल मरांडी के घर भी गये थे मुख्यमंत्री : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास सदन के नेता हैं. पक्ष-विपक्ष सभी के घर जाते रहते हैं. वह शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के घर भी गये हैं.
मुख्यमंत्री रहते हुए वह बाबूलाल मरांडी के घर भी जा चुके हैं. बाबूलाल काे मुख्यमंत्री के साथ हुई अपनी बातचीत का ब्योरा भी सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि योगेंद्र साव की पत्नी निर्मला देवी कांग्रेस की विधायक हैं.
लेकिन प्रेस कांफ्रेंस कर श्री मरांडी योगेंद्र साव की बातचीत के टेलीफोन टेप और वीडियो सार्वजनिक कर रहे हैं. उनको बताना चाहिए की मीडिया में जाने के पीछे क्या डील हुई है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि श्री मरांडी अपना घर संभाल नहीं पा रहे हैं.
वह जनता द्वारा चुनाव में नकारे जाने से नाराज होकर सरकार पर गुस्सा उतार रहे हैं. सरकार के बेहतर काम करने की वजह से उनकी राजनीति की दुकान बंद हो गयी है. वह अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में चरित्र हनन कर रहे हैं. भाजपा किसी के चरित्र हनन पर विश्वास नहीं करती है. राजनीति में निजी आलोचनाओं से बचती है. जबकि बाबूलाल मरांडी वैसे नेता हैं, जिनको जनता ने एक साल में चार बार चुनाव में हराया है. उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी है.
भाजपा अगर योगेंद्र साव से उनकी पत्नी निर्मला देवी के वोट के लिए डील कर रही थी या डरा रही थी, तो निर्मला देवी ने भाजपा को वोट क्यों नहीं दिया. उनको वोट देने के लिए हेमंत सोरेन अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए खुद अपनी गाड़ी में बैठा कर विधानसभा लाये थे. जबकि, हेमंत सोरेन ने ही मुख्यमंत्री रहते हुए योगेंद्र साव को जेल भिजवाया था.
खुलासा इस बात का होना चाहिए कि निर्मला देवी ने अपने पति को जेल भेजनेवाली पार्टी के पक्ष में वोट कैसे और किस प्रलोभन में दिया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि श्री मरांडी की नैतिकता जगजाहिर है. दूसरों पर आरोप लगाने से पहले उनको अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement