30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम को एक भी बिल्डर ने नहीं सौंपी सूची

वाटर हार्वेस्टिंग. समय सीमा खत्म, कार्रवाई का इंतजार रांची : शहर की बड़ी इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण अनिवार्य रूप से किये जाने को लेकर नगर निगम ने एक जुलाई तक का समय शहर के बिल्डरों को दिया था. इसके तहत शहर के 2500 से अधिक अपार्टमेंटों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम […]

वाटर हार्वेस्टिंग. समय सीमा खत्म, कार्रवाई का इंतजार
रांची : शहर की बड़ी इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण अनिवार्य रूप से किये जाने को लेकर नगर निगम ने एक जुलाई तक का समय शहर के बिल्डरों को दिया था. इसके तहत शहर के 2500 से अधिक अपार्टमेंटों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण किया जाना था. साथ ही निर्माण किये जाने के बाद बिल्डरों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाये जाने के दो फोटोग्राफ व इसका डिजाइन निगम में जमा करना था.
इस समयसीमा को गुजरे नौ दिन हो गये हैं, लेकिन अभी तक एक भी बिल्डर ने निगम को यह सूचना नहीं दी है कि हमने अपने अपार्टमेंट में इस सिस्टम का निर्माण करा लिया है. वहीं नगर निगम की ओर से भी अब तक किसी भी अपार्टमेंट के बिल्डर पर कार्रवाई नहीं की गयी है.
सूची बनी, पर नाम नहीं था बिल्डर का नाम : नगर निगम के टाउन प्लानिंग सेक्शन ने 20 अपार्टमेंटों की सूची रेन वाटर हार्वेस्टिंग कोषांग को सौंपी थी. इसमें यह लिखा गया था कि उपरोक्त भवनों की जांच की गयी है, परंतु इसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं पाया गया है.
इसलिए ऐसे भवनों पर कार्रवाई की जाये. टाउन प्लानिंग सेक्शन की ओर से सौंपी गयी सूची में केवल अपार्टमेंट का नाम था. बिल्डर का नाम नहीं था. बिल्डर का नाम नहीं हाेने के कारण टाउन प्लानिंग सेक्शन को दोबारा यह आदेश दिया गया कि वह इस सूची में अपार्टमेंट के नाम के साथ इसे बनाने वाले बिल्डर का नाम भी दर्ज करे.
एक से पांच लाख तक का जुर्माना लगा सकता है निगम: रांची नगर निगम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नगर पालिका अधिनियम के तहत निगम रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं करानेवाले बिल्डरों पर एक से पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगा सकता है.
बिल्डरों का नाम किया जा रहा है सूचीबद्ध
बिना रेन वाटर हार्वेस्टिंग वाले कुछ अपार्टमेंटों को सूचीबद्ध किया गया है. परंतु इस सूची में बिल्डर का नाम नहीं जोड़ा गया है. ऐसे में हम फ्लैट धारक पर तो कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. इसलिए बिल्डरों के नाम को सूचीबद्ध किया जा रहा है. सूची तैयार होते ही कार्रवाई शुरू की जायेगी़
प्रमोद भट्ट, नोडल पदाधिकारी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें