Advertisement
प्रभात खबर और अॉर्किड का रन फॉर योर लिवर 24 को
रांची : प्रभात खबर अौर अॉर्किड मेडिकल सेंटर के तत्वावधान में 24 जुलाई को रन फॉर योर लिवर का आयोजन किया जा रहा है. वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के उपलक्ष्य में मोरहाबादी मैदान में पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. इसका द्देश्य लोगों में हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता लाना है. यह दौड़ मोरहाबादी […]
रांची : प्रभात खबर अौर अॉर्किड मेडिकल सेंटर के तत्वावधान में 24 जुलाई को रन फॉर योर लिवर का आयोजन किया जा रहा है. वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के उपलक्ष्य में मोरहाबादी मैदान में पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. इसका द्देश्य लोगों में हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता लाना है.
यह दौड़ मोरहाबादी से कचहरी चौक, जेल मोड़ होते हुए वापस मोरहाबादी में समाप्त होगी.दौड़ के प्रथम विजेता को 10 हजार रुपये, द्वितीय को पांच हजार रुपये अौर तृतीय विजेता को 2500 रुपये मिलेंगे. 500 प्रतियोगियों को मुफ्त में हेपेटाइटिस बी व सी के कूपन दिये जायेंगे. इसका लाभ वे अॉर्किड मेडिकल सेंटर में उठा सकेंगे.
इस सामाजिक जागरूकता अभियान का चैंबर अॉफ कॉमर्स प्रतिभागी है. इस दौड़ में शामिल होने के लिए टेलीफोन नंबर 0651-7100100, 9304284818, 9386393435, 9334208007 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement