रांची: वादा न तोड़ो अभियान की ओर से बुधवार को पीपुल्स मेनीफेस्टो जारी किया गया. एचपीडीसी सभागार बहूबाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीपी सिंह उपस्थित थे.
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि चुनाव के वक्त वादा करना आसान होता है, पर उसे पूरा करना उतना ही मुश्किल होता है. ऐसे में जनता को जागरूक होने की जरूरत है, ताकि वे जनप्रतिनिधि को उसके किये वादों को पूरा करने के लिए दबाव डाल सकें. मौके पर वादा न तोड़ो अभियान के कन्वेनर सच्चिदानंद ने अभियान और पीपुल्स मेनीफेस्टो के बारे में जानकारी दी. बुधवार को जारी पीपुल्स मेनीफेस्टो में कई मुद्दे शामिल किये हैं.
इनमें पंचायत का अधिकार ग्राम सभा को सौंपने, विकास के काम जमीनी स्तर पर करने एवं उसमें जनभागीदारी सुनिश्चित करने, शिक्षा के स्तर को बढ़ाने सहित अन्य मुद्दे शामिल किये गये हैं. कुछ मुद्दे महिलाओं, बीमारों एवं विकलांगों से जुड़े हैं.
आज के कार्यक्रम में महर्षि मेंही कल्याण केंद्र, छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ, सेंटर फॉर डेवलपमेंट सहित अन्य संगठन शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में असफंदयार खान, राजन, प्रेमलता, अहमद अली, भोभा, हेमा गोगारो मिंज, मधुकर प्रसाद, अनिता, विमला सहित अन्य का योगदान रहा.