17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनांस कंपनी के अधिकारी ने ही बनायी थी डकैती की योजना

रांची : धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सोनाडीह निवासी शत्रुघ्न कुमार कंपनी का फिल्ड डेवलेपमेंट ऑफिसर(एफडीओ) है़ उसके साथ चिरकुंडा के पप्पू मंडल, मंटू दा, दीपक, सूरज सिंह व पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी उज्ज्वल चटर्जी शामिल है़ं घटना को सात अपराधियों ने अंजाम दिया था़ एक अपराधी अभी भी फरार है़. उनके पास […]

रांची : धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सोनाडीह निवासी शत्रुघ्न कुमार कंपनी का फिल्ड डेवलेपमेंट ऑफिसर(एफडीओ) है़ उसके साथ चिरकुंडा के पप्पू मंडल, मंटू दा, दीपक, सूरज सिंह व पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी उज्ज्वल चटर्जी शामिल है़ं घटना को सात अपराधियों ने अंजाम दिया था़ एक अपराधी अभी भी फरार है़.

उनके पास से 13 लाख रुपये नगद, तीन बाइक, गहने व सात मोबाइल बरामद किया गया है़ अपराधियों के गिरफ्तारी में धनबाद पुलिस ने रांची पुलिस के एसआइटी टीम का सहयोग किया़ यह जानकारी अपने आवास में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी़ इस दौरान सिटी एसपी किशोर कौशल, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व एसआइटी में शामिल अधिकारी मौजूद थे़ सबसे पहले मास्टर माइंड को पकड़ा गया, उसके बाद अन्य अपराधी पकड़ाये़ गौरतलब है कि 28 जून को आशीर्वाद माइक्रो फाइनांसक कंपनी के एरिया मैनेजन सुग्रीव कुमार से 29 लाख रुपये की डकैती कर ली गयी थी़ .

कैसे बनी योजना : एसएसपी ने बताया कि इस कांड का मास्टर माइंड कंपनी का एफडीओ शत्रुघ्न कुमार नवंबर माह में कंपनी की शुरुआत के समय ज्वाइन किया था़ घटना के एक माह पहले उसने धनबाद में अपने पड़ोसी सूरज सिंह को बताया कि उसके कार्यालय में 25 से 30 लाख रुपये एक मुश्त आते है़ं, जिसे हमलोग वहां से लूट सकते है़ं सूरज सिंह ने अपने मित्रों पप्पू मंडल, दीपक, मंटू दा और उज्ज्वल के साथ मिलकर इस कांड को अंजाम देने की पूरी योजना तैयार कर ली़ मई माह में उक्त अपराधियों ने शत्रुघ्न के साथ मिल कर फाइनांस कार्यालय की रेकी कर ली थी़ घटना के दो दिन पूर्व शत्रुघ्न ने योजना बनायी. बताया गया कि 28 जून को 25-30 लाख रुपये आयेंगे, जिसे लूट लिया जायेगा़ और उस दिन 29 लाख रुपये की डकैती कर ली गयी़.
उज्ज्वल ने कर्ज चुकाया : उज्ज्वल चटर्जी ने डकैती के बंटवारा में मिले पैसे से कर्ज चुकाया था़ उसके बाद एक नयी बाइक खरीदी़ पप्पू मंडल ने उन रुपयों से गहना खरीदा था़ उन गहनों में एक सेट सोना का झुमका, एक सेट चांदी का पायल व एक सोने का नोजपीन शामिल है़ पप्पू के पास से पुलिस को तीन लाख नकद भी मिला है.
परीक्षा के नाम पर शत्रुघ्न ने ले ली थी छुट्टी
किसी को शक न हो, इसलिए शत्रुघ्न ने एक दिन पहले फाइनांस कंपनी से परीक्षा में नाम पर छुट्टी ले ली थी और धनबाद चला गया था़ वहीं से मॉनिटरिंग कर रहा था़ घटना के दिन सूरज सिंह सुबह चार बजे ट्रेन से धनबाद से रांची पहुंचा, जबकि अन्य पांच अपराधी दो बाइक से दिन के10 बजे रांची पहुंचे़ रिम्स के समीप सभी अपराधी इकट्ठा हुए और घटनास्थल की ओर रवाना हुए़ शत्रुघ्न ने सूरज को पहले ही बता दिया कि किस अमुख नंबर वाले कार से नगदी कार्यालय पहुंचेगा़.
कार्यालय में मौजूद पांच अपराधियों काे दी थी सूचना
सूरज सिंह कार्यालय से कुछ दूरी पर खड़ा था और कार का इंतजार कर रहा था़ अन्य पांच अपराधकर्मी आशीर्वाद माइक्रो फाइनांस कंपनी कार्यालय में खड़े थे़ लगभग एक घंटे के बाद जैसे ही बताये गये कार नंबर से नगदी फाइनांस कंपनी के कार्यालय पहुंचा, सूरज ने फोन से कार्यालय में खड़े अपराधियों को सूचना दे दी़ रुपये से भरा बैग लेकर जब एरिया मैनेजर सुग्रीव सिंह कंपनी के अंदर घुसे, अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपये लूट लिये और फरार हो गये़ सूरज सिंह योजना के अनुसार ट्रेन और अन्य अपराधी दो बाइक से वापस धनबाद पहुंचे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें