22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इफ्तार में शामिल हुए 40 देशों के राजदूत

रांची:मुसलिम राष्ट्रीय मंच द्वारा संसद परिसर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें 40 देशों के राजदूत के साथ-साथ अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन, भाजपा सांसद एमजे अकबर सहित केंद्र व राज्य के 10 मंत्री, अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इसलामिया विवि के […]

रांची:मुसलिम राष्ट्रीय मंच द्वारा संसद परिसर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें 40 देशों के राजदूत के साथ-साथ अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन, भाजपा सांसद एमजे अकबर सहित केंद्र व राज्य के 10 मंत्री, अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इसलामिया विवि के कुलपति व अन्य शामिल हुए़.
मौके पर मुसलिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सह आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को अब घृणा, कटुता, हिंसा फैलाना बंद कर शांति व भाईचारे के साथ रहना चाहिए़ इस मंच की स्थापना विद्वेष व हिंसा के खिलाफ की गयी है़ मंच का उद्देश्य है कि भारत मजबूत हो और विश्व हिंसा व दंगा मुक्त बने़ भारत के मुसलिम समाज में तलाक एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है़ ज्ञान की कमी के कारण इस दुरुपयोग हो रहा है़.
झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ शाहिद अख्तर ने मुसलिम समाज के बीच शिक्षा, रोजगार व सेहत के मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मंच द्वारा मुसलिम समाज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रम चालाये जा रहे है़ं. उन्हें इस आयोजन की जिम्मेवारी दी गयी थी़ सभी अतिथियों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन पर जोर दिया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें