17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने सीधी बात कार्यक्रम में देवघर के डीसी को दिया आदेश, अतिक्रमण हटा कर वहां पौधे लगवायें

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर के उपायुक्त को आदेश दिया है कि वे जिले में सर्वे करायें. इस दौरान जहां-जहां सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा मिलता है, उसे मुक्त करा कर वहां हरियाली अभियान के तहत पौधरोपण करायें. मुख्यमंत्री मंगलवार को जन संवाद केंद्र में आयोजित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में देवघर के उपायुक्त से […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर के उपायुक्त को आदेश दिया है कि वे जिले में सर्वे करायें. इस दौरान जहां-जहां सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा मिलता है, उसे मुक्त करा कर वहां हरियाली अभियान के तहत पौधरोपण करायें. मुख्यमंत्री मंगलवार को जन संवाद केंद्र में आयोजित ‘सीधी बात’ कार्यक्रम में देवघर के उपायुक्त से बातचीत कर रहे थे.
दरअसल, देवघर निवासी जगेश्वर मोदी ने शिकायत की थी कि बीचगढ़ा गांव में वन विभाग की चार एकड़ 12 डिसमिल जमीन पर बेदन मोदी ने कब्जा कर लिया है. इस पर वन विभाग की ओर से बताया गया कि अवैध कब्जे को रोक दिया गया है.
कौन मांग रहा है घूस?
गोड्डा के ठाकुरगंगटी चपरी गांव के दिलीप कुमार महतो की शिकायत थी कि उनके पिता 80 वर्षीय विदेशी महतो को अभी तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिला. कर्मचारी कहते हैं कि जैसे खाद के बिना धान नहीं होता है, वैसे ही चाय-पानी के लिए घूस लगता है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन घूस मांगता हैं? नाम बतायें, कार्रवाई होगी. शिकायतकर्ता की ओर से नाम नहीं बताये जाने पर सीएम ने कहा कि ऐसे कर्मचारी का नाम जरूर बतायें. इधर, अधिकारियों की ओर से बताया गया कि इनका पेंशन 26 जून को ही स्वीकृत हो गया है. अगले माह से इनका पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा.
युवकों का सुराग नहीं
रामगढ़ के डुडगी गांव के मो अनवर की शिकायत थी कि मो सिंकदर और रियाजुद्दीन इसी साल 28 जनवरी से लापता हैं. अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान किया जा रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. मो अनवर ने बताया कि टीपीसी से जुड़ा राधे महतो का इसमें हाथ हो सकता है. इस पर सीएम ने पुलिसकर्मियों को विशेष ध्यान देने का आदेश दिया.
24 घंटे में हो प्राथमिकी
गिरिडीह की अनंदिता भट्टाचार्य ने बताया कि राजकुमार भट्टाचार्य की हत्या 17 नवंबर 2013 को कर दी गयी. सीआइडी ने प्राथमिकी लेने का आदेश भी दिया. इसके बावजूद गिरिडीह थाने में प्राथमिकी नहीं ली जा रही. इस पर एसपी ने कहा कि 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज हो जायेगी. मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ता को गिरिडीह एसपी से मिलने का सुझाव दिया.
इन पर भी चरचा
गढ़वा के गरबांध जलापूर्ति योजना का काम 21 जून को पूरा होगा. इससे आठ हजार लोगों को लाभ मिलेगा.
भवनाथपुर में आठ वर्ष से अधूरे पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
जामताड़ा कॉलेज में लड़कियों के लिए शौचालय बनाने का आदेश दिया.
चंदनक्यारी में आठ साल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं होने से संबंधित मामले में बताया गया कि इसके लिए दोबारा टेंडर निकाला गया है. छह माह में काम पूरा कर लिया जायेगा.
हजारीबाग में गैरमजरुआ जमीन पर अवैध ढंग से लगाये जा रहे बाजार को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जायेगा.
पथ निर्माण से जुड़ी शिकायत पर बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर गोड्डा-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर धो पहाड़ी के पास बनने वाले पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें