23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : डायन बता कर लोगों ने कर दी महिला की हत्या

रांची/बुढ़मू : डायन-बिसाही का आरोप लगा कर महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर पांच नामजद और 15 अज्ञात लोगाें पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी […]

रांची/बुढ़मू : डायन-बिसाही का आरोप लगा कर महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान पर पांच नामजद और 15 अज्ञात लोगाें पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है

वृद्ध की मौत के बाद महिला पर लगाया आरोप : मिली जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन पहले इटेहे गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत बीमारी से हो गयी थी. ग्रामीण उसे लेकर दूसरे गांव के एक भगत के पास गये, जिसने बताया था कि इटेहे गांव में एक महिला है, जाे जादू-टोना करती है. इसी वजह से वृद्ध की मौत हुई है. पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एक महिला की पहचान की की और फिर उस पर डायन-बिसाही का आरोप लगाया.
युवक बीमार हुआ, तो बुलायी पंचायत : इधर, शनिवार को गांव एक युवक बीमार हो गया और बेहोश हो गया. लोग उसे लेकर इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे. वहां से लौटने के बाद लोगों ने पंचायत की, जिसमें महिला की हत्या का निर्णय लिया गया. इसके बाद लोग लाठी-डंडे लेकर महिला के घर पहुंचे. वहां उन्होंने महिला को उसके परिवार वालों के सामने ही खींच कर घर से बाहर निकाला और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.
रात में हुई हत्या, सुबह पुलिस को मिली सूचना
महिला की हत्या के बाद आरोपियों ने उसका शव उसके घर में ले जाकर फेंक दिया और अपने-अपने घर चले गये. किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. रविवार सुबह घटना की सूचना पाकर पुलिस महिला के घर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. महिला का एक पुत्र बाहर काम करता है. उसे भी घटना की सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें