23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तावेजों में गड़बड़ी, 749 लोगों की पेंशन रुकी

रांची : दस्तावेजों में गड़बड़ी के कारण रांची जिले के 749 पेंशनधारियों की पेंशन रुकी हुई है. दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि कई के आधार कार्ड में नंबर अलग-अलग हैं, पर नाम एक है. वहीं बैंक खातों में भी कई तरह की गड़बड़ी मिली है. 428 पेंशनधारियों का आधार डुप्लीकेट पाया गया है. […]

रांची : दस्तावेजों में गड़बड़ी के कारण रांची जिले के 749 पेंशनधारियों की पेंशन रुकी हुई है. दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि कई के आधार कार्ड में नंबर अलग-अलग हैं, पर नाम एक है. वहीं बैंक खातों में भी कई तरह की गड़बड़ी मिली है. 428 पेंशनधारियों का आधार डुप्लीकेट पाया गया है. वहीं 321 पेंशनधारियों का बैंक खाता सही नहीं है. इन सभी दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराया जायेेगा. जिनका दस्तावेज सही मिलेगा, उन्हें पेंशन का भुगतान किया जायेगा.
केस : एक
बुंडू की रहनेवाली मुगली देवी व लखिया देवी का आधार नंबर एक ही है. दोनों के पिता/पति का नाम भी एक है. मासो मुछारी उरईन,ममून निशा व मेरी वायलेट टोप्पो का आधार नंबर भी एक है. मुगली देवी व लखिया देवी का आधार नंबर-201659044432 है. वहीं मासो व मेरी का आधार नंबर-213244500921 है.
केस : दो
इलाहाबाद बैंक ब्रांबे में मांडर की रहने वाली एतवरिया उरईन के नाम से दो खाता है. वहीं, सिल्ली की रहनेवाली अकली देवी के नाम से एसबीआइ पतरातू शाखा में दो खाता है, लेकिन पिता/पति का नाम अलग-अलग है. दोनों खाता में अकली देवी की उम्र भी अलग-अलग है.
पेंशनधारियों द्वारा दिये गये दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन होगा. सत्यापन के बाद जिनके दस्तावेज सही पाये जायेंगे, उनके खाते में राशि भेज दी जायेगी.
श्वेता कुमारी गुप्ता, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें