23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक सेवा से आगे बढ़ रहा है बैंक

केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक सह पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा रांची : केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक सह पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि बैंक अपनी ग्राहक सेवा की वजह से आगे बढ़ रहा है. वे शनिवार को रांची में आयोजित ग्राहक मिलन समारोह में बोल रहे थे. श्री प्रसाद ने […]

केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक सह पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा

रांची : केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक सह पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि बैंक अपनी ग्राहक सेवा की वजह से आगे बढ़ रहा है. वे शनिवार को रांची में आयोजित ग्राहक मिलन समारोह में बोल रहे थे.

श्री प्रसाद ने कहा कि झारखंड की रत्नगर्भा धरती से बेमिसाल लोग निकले हैं, जिसमें क्रिकेटर एमएस धौनी समेत कई अन्य शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वे केनरा बैंक से 20 वर्ष से जुड़े हैं. केनरा बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसके लिए ग्राहक सर्वोपरि हैं. झारखंड में भी बैंक प्रबंधन ग्राहकों को बेहतर और आधुनिक सेवाएं देकर उनका साथ पा रहा है. उन्होंने कहा कि वे कई बार झारखंड आये हैं.

1990 में पहली बार जमशेदपुर में बिहार के साथ रणजी क्रिकेट खेलने आये थे. फिर 2002 में भी झारखंड की टीम के साथ कर्नाटक की भिड़ंत हुई थी. इस दौरान श्री प्रसाद ने बेथनी कॉन्वेंट स्कूल को कंप्यूटर व बैंक के एक ग्राहक को टिआगो कार की चाबी सौंपी. पूर्व क्रिकेटर सह मंडलीय प्रबंधक सुनील जोशी ने कहा कि बैंकिंग उद्योग में रिश्ता महत्वपूर्ण होता है. बैंक के उप महाप्रबंधक डी साहू ने कहा कि बैंक के 5850 शाखाएं देश भर में हैं. सहायक महाप्रबंधक एसपी सिंह ने घर-घर दस्तक व ग्राहक मिलन समारोह की विशेषताएं बतायीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें