इरादा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का है. एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रवींद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर बिनोद राम सहित रनिया पुलिस व अन्य जवानों को शामिल किया गया. दल ने मध्य रात्रि के करीब जंगल में दबिश बढ़ायी. पुलिस को देख उग्रवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. उग्रवादियों की अोर से करीब 30 राउंड गोलियां चलायी गयीं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में करीब 50 राउंड गोलियां दागीं. बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले.
Advertisement
कार्रवाई: पुलिस ने हारता जंगल में दबिश बढ़ायी, खूंटी में पीएलएफआइ के साथ पुलिस की मुठभेड़
रांची/खूंटी: पीएलएफआइ के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक भी उग्रवादी नहीं पकड़े गये. पुलिस संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी कर भाग निकले उग्रवादियों की खोज कर रही है. तलाशी अभियान में पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से .315 के 59 जीवित कारतूस, चार पिट्ठू, दो मोबाइल व उग्रवादी साहित्य बरामद किया. एसपी अनीस गुप्ता को 23 […]
रांची/खूंटी: पीएलएफआइ के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक भी उग्रवादी नहीं पकड़े गये. पुलिस संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी कर भाग निकले उग्रवादियों की खोज कर रही है. तलाशी अभियान में पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से .315 के 59 जीवित कारतूस, चार पिट्ठू, दो मोबाइल व उग्रवादी साहित्य बरामद किया. एसपी अनीस गुप्ता को 23 जून की देर रात सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के अलावा मंगरा लुगून अपने-अपने गिरोह के साथ उक्त जंगल में हैं.
पीएलएफआइ ने किया सारंडा से माओवादियों को भगाने का दावा
पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के दक्षिणी छोटानागपुर सबजोनल कमेटी सचिव जिदन गुड़िया ने दावा किया है कि सारंडा से माओवादियों को भगाया जा चुका है और पीएलएफआइ ने अपना झंडा गाड़ दिया है. जिदन ने भाकपा माओवादी के समर्थक सदस्यों की पहचान कर लेने की बात करते हुए कहा है कि ऐसे लोग सुधर जायें, नहीं तो जन अदालत में सजा दी जायेगी. जारी प्रेस बयान में जिदन ने कहा है कि उसके 150 हथियारबंद साथी सारंडा में घुस चुके हैं. पीएलएफआइ ने सारंडा में अपने सदस्यों की उपस्थिति की एक तसवीर भी जारी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement