14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र की समीक्षा में आया मामला , गोरहांद उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सात माह से मध्याह्न भोजन बंद

रांची: गिरिडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरहांद में पिछले सात महीने से मध्याह्न भोजन बंद है. बीच में दस दिन के लिए मध्याह्न भोजन शुरू हुआ, लेकिन फिर बंद हो गया. ग्रामीणों और अभिभावकों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस शिकायत को सुनने के बाद मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार […]

रांची: गिरिडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरहांद में पिछले सात महीने से मध्याह्न भोजन बंद है. बीच में दस दिन के लिए मध्याह्न भोजन शुरू हुआ, लेकिन फिर बंद हो गया. ग्रामीणों और अभिभावकों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इस शिकायत को सुनने के बाद मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने गिरिडीह के डीएसइ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा कि वे दो साल से गिरिडीह में हैं, फिर भी उक्त विद्यालय में सात महीने से मध्याह्न भोजन क्यों बंद है? श्री वर्णवाल ने नोडल ऑफिसर से कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ आरोप गठित कर निलंबित करने की कार्रवाई की जाये. सिर्फ संयोजिका को हटा देने से काम नहीं चलेगा. यह भी तय करें कि इसमें बीइइओ की क्या भूमिका है. श्री वर्णवाल ने मंगलवार को सूचना भवन में आयोजित मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया.
उपायुक्तों को आदेश, करें ऑनलाइन सिस्टम से काम
जामताड़ा के कालीपाथर से वृद्धावस्था पेंशन का मामला आने पर पता चला कि अभी तक वहां मैन्युल ही कार्य किये जा रहे हैं, जबकि सरकार ने सभी जगह ऑनलाइन कार्य पद्धति लागू करने की बात कही है. इस पर नाराजगी जताते हुए श्री वर्णवाल ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि वे सभी उपायुक्तों को एक बार फिर पत्र जारी करें कि सभी ऑनलाइन सिस्टम के तहत कार्य करें. रामगढ़ के गोला चोकड़ से शिकायत की गयी थी कि ठेकेदार मो रमजान अपने मन मुताबिक जगह पर आंगनबाड़ी केंद्र बनवा रहा है.

पूछे जाने पर नोडल अफसर की ओर से बताया गया कि ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस पर श्री वर्णवाल ने कहा कि कहा कि संबंधित कनीय अभियंता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और सीडीपीओ के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही है. उन्होने इस मामले में टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया. रांची में नौकरी दिलाने के नाम पर 60,000 की ठगी के मामले आने पर श्री वर्णवाल ने अगले मंगलवार तक घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग गढ़वा के ग्राम परिहारा में दस माह से आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने से संबंधित मामले में श्री वर्णवाल ने दोषियों को चिह्नित कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिया. नगर विकास एवं आवास विभाग सरायकेला से संबंधित टैक्स दारोगा के पद से सेवानिवृत्त अलहत मोहंती को पिछले दो साल से पेंशन नहीं दिये जाने पर वहां के विशेष पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पलामू के लालगढ़ में पांच वर्ष पूर्व बने पानी टंकी के निर्माण के बावजूद उसे अब तक नहीं चालू किये जाने पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर शैलेश कुमार सिन्हा के खिलाफ विभागीय सचिव को पत्र लिखने का निर्देश दिया. गिरिडीह से एक ही व्यक्ति द्वारा बार-बार शिकायत किये जाने की जांच कराने के आदेश आदेश दिया गया. कहा गया कि यह जांच किया जाये कि संबंधित व्यक्ति सेवा भाव से कार्य कर रहा है या बिचौलियागिरी कर रहा है. श्री वर्णवाल ने पलामू, गिरिडीह और हजारीबाग के नोडल अफसर कार्यों में सुधार लाने की हिदायत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें