24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशी: विधायक चमरा लिंडा को सुनवाई के लिए एंबुलेंस से स्ट्रेचर पर लाया गया कोर्ट, स्थिति खराब हुई, तो जज खुद आ गये नीचे

रांची: विधायक चमरा लिंडा को पुलिस ने शुक्रवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार (नंबर दो) की अदालत में पेश किया. पेशी के लिए चमरा लिंडा को आर्किड अस्पताल के एंबुलेंस में लाया गया था. चमरा को ऑक्सीजन मास्क लगाया गया था. दिन के 12:20 बजे एंबुलेंस अदालत परिसर में पहुंची. चमरा लिंडा को एंबुलेंस से […]

रांची: विधायक चमरा लिंडा को पुलिस ने शुक्रवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार (नंबर दो) की अदालत में पेश किया. पेशी के लिए चमरा लिंडा को आर्किड अस्पताल के एंबुलेंस में लाया गया था. चमरा को ऑक्सीजन मास्क लगाया गया था. दिन के 12:20 बजे एंबुलेंस अदालत परिसर में पहुंची. चमरा लिंडा को एंबुलेंस से स्ट्रेचर में उतारा गया, जहां से उन्हें दूसरे तल्ले पर स्थित कोर्ट में जाना था. उन्हें बाहर स्ट्रेचर में ही थोड़ी देर रखा गया पर बाहर चमरा की स्थिति खराब होने लगी. वे इस स्थिति में नहीं थे कि खड़ा हो सके.

उसके बाद उन्हें वापस एंबुलेंस में रखा गया. इस बात की सूचना ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को दी गयी, जिसके बाद वे खुद नीचे आये अौर चमरा से बात की. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने चमरा से नाम, पिता का नाम पूछा. चमरा ने बहुत ही धीमी अवाज में जवाब दिया. इसके बाद मजिस्ट्रेट वापस कोर्ट रूम चले गये. पेशी के बाद चमरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एंबुलेंस से ही उन्हें वापस भेजा गया. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विधायक अस्वस्थ हैं अौर आर्किड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

चमरा लिंडा रिम्स में भरती : रिम्स के कार्डियोलाॅजी विंग में शुक्रवार को विधायक चमरा लिंडा को भरती कराया गया. उन्हें सीने में भारीपन की शिकायत पर रिम्स लाया गया है. उनका इलाज डॉ हेमंत नारायण की देखरेख में चल रहा है.
जमानत याचिका दायर की, सुनवाई 22 को
चमरा लिंडा के अधिवक्ता मुकेश ने बताया कि प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में जमानत याचिका दायर की गयी है. याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत ने अगली तिथि 22 जून निर्धारित की है. इससे पूर्व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार (नंबर दो) की अदालत से चमरा लिंडा की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है.
चमरा लिंडा पर क्या है आरोप : विधायक चमरा लिंडा जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 115/13 मामले में आरोपी हैं. 21 मई 2013 की रात 11:30 बजे विधायक चमरा लिंडा अपने वाहन से विधानसभा गेट पर पहुंचे. उन्होंने गेट पर तैनात गार्ड उमा नाथ साह को गेट खोलने कहा. गार्ड ने गेट खोला. वाहन अंदर करने के बाद गार्ड ने उनसे रजिस्टर पर वाहन नंबर सहित अन्य जानकारियां भरने को कहा. इससे विधायक भड़क गये अौर गार्ड से बदतमीजी की अौर अपशब्द कहा. इस मामले में विधायक के खिलाफ गार्ड ने मारपीट, अपशब्द का प्रयोग करने अौर सरकारी काम में बाधा डालने से संबंधित मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें