Advertisement
शहर में आज होगा बिजली संकट
रांची: नामकुम ग्रिड से मंगलवार को दिन के 10 से दो बजे तक राजधानी के बड़े इलाके में बाधित बिजली मिलेगी. इस दौरान हटिया वन को हटिया 220 केवी ग्रिड (टू ) से जोड़ने का काम किया जायेगा. इस अवधि में नामकुम ग्रिड को सिर्फ इनलैंड पावर से बिजली मिलेगी. इस कारण लालपुर, कोकर, कोकर […]
रांची: नामकुम ग्रिड से मंगलवार को दिन के 10 से दो बजे तक राजधानी के बड़े इलाके में बाधित बिजली मिलेगी. इस दौरान हटिया वन को हटिया 220 केवी ग्रिड (टू ) से जोड़ने का काम किया जायेगा. इस अवधि में नामकुम ग्रिड को सिर्फ इनलैंड पावर से बिजली मिलेगी. इस कारण लालपुर, कोकर, कोकर अौद्योगिक क्षेत्र, बीआइटी, शिरडो अौद्योगिक क्षेत्र, नामकुम, वर्द्धमान कंपाउंड, नगड़ा टोली, डंगरा टोली, लालपुर पीस रोड, रमजान कॉलोनी, चर्च रोड, मौलाना आजाद कॉलोनी, अोल्ड हजारीबाग रोड, बूटी मोड़, अोरमांझी, खेलगांव, चुटिया, डोरंडा, अनंतपुर, निवारणपुर, रेलवे कॉलोनी, बरियातू ,कांटाटोली, नामकुम रोड, सिरोम टोली रोड, रेलवे स्टेशन रोड आदि बड़े इलाके प्रभावित रहेंगे.
कोकर अौद्योगिक व लालपुर फीडर से चार घंटे बिजली बंद रहेगी : कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के कोकर अौद्योगिक व लालपुर फीडर से मंगलवार को 10 से दो बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इस अवधि में लाइन मरम्मत व पेड़ों की छंटाई की जायेगी़ इस कारण कोकर अौद्योगिक क्षेत्र, लालपुर चौक, पीस रोड, हजारीबाग रोड के कुछ इलाके, प्लाजा चौक इलाके में बिजली नहीं मिलेगी .
नामकुम फीडर से चार घंटे बिजली बंद रहेगी : नामकुम सब-स्टेशन के नामकुम फीडर से मंगलवार को दिन के दस से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में लाइन मरम्मत के कारण नामकुम सदाबहार चौक व इसके आसपास के इलाके, ब्लॉक चौक, गैस गोदाम रोड सहित अन्य इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement