Advertisement
राज्यसभा में भाजपा की स्थिति मजबूत होगी : रघुवर
25 मिनट के लिए घर गये मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्यसभा चुनाव को लेकर सुबह साढ़े नौ बजे विधानसभा पहुंचे. ढाई घंटे तक विधानसभा में रहने के बाद दिन के 12.10 बजे एचइसी आवास गये. आवास पर जमशेदपुर से आये अपने परिजनों से मिले. इसके बाद दिन में 12.35 बजे विधानसभा वापस लौटे. वोटिंग […]
25 मिनट के लिए घर गये मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्यसभा चुनाव को लेकर सुबह साढ़े नौ बजे विधानसभा पहुंचे. ढाई घंटे तक विधानसभा में रहने के बाद दिन के 12.10 बजे एचइसी आवास गये. आवास पर जमशेदपुर से आये अपने परिजनों से मिले. इसके बाद दिन में 12.35 बजे विधानसभा वापस लौटे. वोटिंग के बाद शाम चार बजे के बाद फिर अपने घर गये.
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यसभा चुनाव में झारखंड से विजयी मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस जीत से राज्यसभा में भाजपा की स्थित मजबूत होगी और देश हित से जुड़े मामलों में निर्णय लेने में तेजी आयेगी.
पुलिस को संयम रखना चाहिए : सरयू राय : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि भाजपा ने रणनीति के तहत राज्यसभा में दोनों सीटों पर उम्मीदवार दिया था. श्री राय ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस विधायक चमरा लिंडा को गिरफ्तार करने गयी थी. पुलिस अपने कर्तव्यों का निवर्हन कर रही थी. हालांकि चुनाव के समय पुलिस प्रशासन को संयम रखना चाहिए.
झारखंड के सम्मान के लिए काम करेंगे : नकवी
राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि झारखंड के सम्मान और स्वाभिमान के लिए काम करेंगे़ झारखंड के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने हमें झारखंड का सेवा करने का मौका दिया़ आनेवाले दिनों में राज्य सरकार के साथ मिल कर समन्वय के साथ काम करूंगा़ झारखंड को आगे ले जाना है़
मोदी जी का सपना पूरा करेंगे : महेश पोद्दार
चुनाव जीतने के बाद भाजपा नेता महेश पोद्दार ने कहा कि वह जीत को लेकर शुरू से ही आश्वस्त थे़ सबका सहयोग मिला़ कोई चुनौती छोटी नहीं होती है़ पूरी पार्टी और दूसरे विधायकों ने सहयोग किया़ प्राथमिकता के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास सबका विकास, सबका साथ नारे के साथ विकास में जुटे है़ मोदी जी के सपने को पूरा करने के लिए तन-मन से लगेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement