काफी संख्या में सीआइएसएफ कैंप के पास जुटे लोगों ने जम कर हंगामा किया. बाद में डंप कर्मचारी नारायण महतो को छोड़ दिया गया. सूचना मिलने पर अशोक पीओ बीपी सिंह, सेल्स मैनेजर भीएन राम व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी कैप्टन एमके सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने कर्मचारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने का आश्वासन देते हुए जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन लोग असिस्टेंट कमांडेंट अकील अहमद से माफी की मांग पर अड़ थे. समाचार लिखे जाने तक स्थिति यथावत बनी हुई थी. घटना के विरोध में कर्मचारियों द्वारा एरिया के अशोक व पिपरवार परियोजना कांटाघरों का काम भी ठप करा दिये जाने की सूचना है.
Advertisement
विरोध: ट्रांसपोर्टिंग व रोड सेल का काम ठप
पिपरवार: सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अकील अहमद द्वारा चिरैयाटांड़ स्थित चार नंबर कांटाघर के कर्मियों के साथ मारपीट के बाद एक कर्मी को उठा ले जाने से हंगामा मच गया. घटना शुक्रवार दिन के करीब 11 बजे की है. उक्त घटना से भड़के सीसीएलकर्मी, डंप कमेटी व ग्रामीणों ने रोड जाम कर सीएचपी-बचरा की कोयला […]
पिपरवार: सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अकील अहमद द्वारा चिरैयाटांड़ स्थित चार नंबर कांटाघर के कर्मियों के साथ मारपीट के बाद एक कर्मी को उठा ले जाने से हंगामा मच गया. घटना शुक्रवार दिन के करीब 11 बजे की है. उक्त घटना से भड़के सीसीएलकर्मी, डंप कमेटी व ग्रामीणों ने रोड जाम कर सीएचपी-बचरा की कोयला ढुलाई व कोल डंप का कामकाज ठप करा दिया.
काफी संख्या में सीआइएसएफ कैंप के पास जुटे लोगों ने जम कर हंगामा किया. बाद में डंप कर्मचारी नारायण महतो को छोड़ दिया गया. सूचना मिलने पर अशोक पीओ बीपी सिंह, सेल्स मैनेजर भीएन राम व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी कैप्टन एमके सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने कर्मचारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने का आश्वासन देते हुए जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन लोग असिस्टेंट कमांडेंट अकील अहमद से माफी की मांग पर अड़ थे. समाचार लिखे जाने तक स्थिति यथावत बनी हुई थी. घटना के विरोध में कर्मचारियों द्वारा एरिया के अशोक व पिपरवार परियोजना कांटाघरों का काम भी ठप करा दिये जाने की सूचना है.
रंगदारी की मांग कर रहे हैं अधिकारी
घटना के संबंध में परियोजना के सेल्स मैनेजर भीएन राम ने बताया कि सीआइएसएफ अधिकारी कांटा घर से रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर 15 दिन पूर्व भी रिजेक्शन यार्ड के एक नंबर कांटा घर में कर्मियों के साथ बदसलूकी की थी.
आरोप अनर्गल : कमांडेंट
इधर सीआइएसएफ कमांडेंट एके शुक्ला का कहना है कि कांटा घर में अनधिकृत व्यक्ति कंप्यूटर पर डाटा इंट्री कर रहा था. पकड़े जाने पर लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
आइ कार्ड दिखाने की बात पर मामला बिगड़ा
घटना के संबंध में भुक्तभोगी कर्मचारी राजकुमार व नारायण महतो ने बताया कि सीआइएसएफ जवानों के गश्ती दल ने कांटा घर पहुंच कर कर्मियों से आइ कार्ड दिखाने को कहा. नहीं दिखाने पर गाली-गलौज करने लगे. कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए थप्पड़ जड़ दिये. फिर नारायण महतो को गाड़ी में बिठा कर साथ ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement