बताया जाता है कि तीनों कार (जेएच01बीएस-9649) से रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे थे. इसी बीच चुटुपालू में एक ट्रेलर साइड लेने के दौरान कार से टकरा गया. ट्रेलर के साइड से कार रगड़ खाती हुई बायीं ओर पेट्रोल पंप में घुस गयी.
लगभग 50 मीटर अंदर स्थित पंप के कैश काउंटर से टकरा गयी. कार चला रहे रोहित कुमार चौबे की मौके पर ही मौत हो गयी. रोहित जेम्स मुंडा को गंभीर अवस्था में मेदांता अस्पताल लाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गयी.