तरवीह पढ़ी गयी, आज से रोजा शुरू
।। राजकुमार ।।
रांची : माहे रमजान माह का चांद सोमवार को राजधानी रांची सहित देश के अन्य राज्यों में देखा गया है. चांद नजर आते ही लोगों ने एक दूसरे को माहे रमजान की मुबारकबाद दी और दुआ में शामिल रखने की गुजारिश की. इमारत शरीया दारूल क़ज़ा रांची, के काज़ी शरीयत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा कि सोमवार को रमज़ान उल मुबारक महीने का चांद रांची समेत देश के विभिन्न क्षेत्रें में देखा गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को रमज़ान उल मुबारक महीने की पहली तारीख है. इस संबंध में उलेमा और मुफती की मीटिंग में यह फैसला लिया गया.
मुफती क़ास्मी ने सभी लोगों को रमज़ान उल मुबारक की मुबारकबाद दी. बैठक में क़ारी अलीमुदीद क़ासमी,मौलाना सिदीक़ मज़ाहिरी , मौलाना उबैदुल्ला क़ासमी, हाजी शकील अहमद, सैयद अरमानुल हक, नजमुल आरिफीन और अमीनुल आरिफीन आदी उपस्थित थे. उधर अंजुमन इस्लामिया के महासचिव हाजी मोख्तार अहमद ने कहा कि रांची सहित अन्य जगहों पर चांद नजर आ गया है.
सोमवार की रात से अंजुमन प्लाजा परिसर में दस दिनी तरावीह शुरू हो गयी है. एदार-ए–शरीया – के नाजिमे आला मोलाना कुतुबुददीन रिजवी ने कहा है कि सोमवार को माहे रमजान–उल–मोबारक का चांद नज़र आ गया है. इसकी शहादत ले ली गयी है. उन्होंने कहा कि मंगलवार से रोजा शुरू हो जायेगा. बैठक में सईद, हाजी सईद कौसर असदकी, मौलाना सईद अलकमा सिबली, अकीलूर्रहमान, मौलाना मुजीबुर रहमान ,दाउद आलम सहित अन्य उपस्थित थे.
* चांद की घोषणा शुरू होते ही तैयारी शुरू
चांद की घोषणा होते ही घरों व मसजिदों में तैयारी शुरू हो गयी. जल्दी -जल्दी लोग घरों का काम काज निबटा कर तरावीह पढ़ने की तैयारी में जूट गये. तरावीह पढ़ने के बाद लोगों ने सेहरी की तैयारी कर ली. ताकि सुबह में सेहरी के वक्त किसी तरह की कोई परेशानी न हो. उधर कई मसजिदों से भी सेहरी व इफ्तारी के समय की घोषणा की जायेगी. वहीं पांचों वक्त की नमाज में होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारी की गयी ताकि किसी को कोई परेशानी न हो .
* चार जुमा पड़ेगा
इस बार रमजान माह में चार जुमा पड़ेगा. पहली जुमा की नमाज 10 व अलविदा जुमे की नमाज एक जुलाई को अदा की जायेगी. दूसरे जुमे की नमाज 17 जुलाई व तीसरे जुमे की नमाज 24 जुलाई को अदा की जायेगी.