वहीं पुलिस ने मामले में घटना के दिन व्यवसायी के साथ रहे चालक और दूसरे कर्मचारी को भी जांच के घेरे में रखा है. पुलिस दोनों के मोबाइल नंबर की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि दोनों में किसी ने दूसरे व्यक्ति को फोन कर ज्ञानचंद के लोकेशन के बारे जानकारी तो नहीं दी थी. दोनों कर्मचारियों से पुलिस ने बुधवार को विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. लेकिन दोनों ने घटना के संबंध में किसी प्रकार की विशेष जानकारी होने की बात होने से इनकार किया है. इधर, पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस की टीम मामले के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है.
Advertisement
शूटआउट@ रातू रोड: खुलासे के करीब पुलिस, ज्ञानचंद पर फायरिंग के संदेह में दो हिरासत में
रांची: लोहरदगा के बॉक्साइट खदान व्यवसायी ज्ञानचंद प्रकाश अग्रवाल को गोली मारने के मामले में पुलिस की टीम ने लोहरदगा में छापेमारी कर बुधवार को दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों से लोहरदगा और रांची पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने मामले में घटना के दिन […]
रांची: लोहरदगा के बॉक्साइट खदान व्यवसायी ज्ञानचंद प्रकाश अग्रवाल को गोली मारने के मामले में पुलिस की टीम ने लोहरदगा में छापेमारी कर बुधवार को दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों से लोहरदगा और रांची पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
ज्ञानचंद्र की स्थिति में हो रहा सुधार : मेडिका में भरती ज्ञानचंद प्रकाश अग्रवाल के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है़ मेडिका के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय कुमार ने बताया कि उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है़
घटना से पहले किसी से मिले थे ज्ञानचंद
ज्ञानचंद पर फायरिंग की घटना मामले की जांच के दौरान बुधवार को पुलिस को एक नयी जानकारी मिली है. घटना के दिन ज्ञानचंद रातू रोड में ही किसी और व्यक्ति से मिले थे. ज्ञानचंद जैन किससे मिले थे, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस इस बिंदू पर भी जांच रही है कि कहीं इस व्यक्ति की फायरिंग की घटना में संलिप्तता तो नहीं है. पुलिस कुछ दूसरे लोगों की तलाश में भी छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के पहले ज्ञानचंद को किसी ने फोन भी किया था. इसलिए घटना के दिन किन लोगों के मोबाइल का लोकेशन घटनास्थल से नजदीक था, इसके बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए तकनीकी शाखा की मदद ली जा रही है.
व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण हुआ हमला
लोहरदगा के बाॅक्साइट खदान व्यवसायी ज्ञानचंद प्रकाश अग्रवाल पर व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के कारण हमला हुआ है़ इसकी जानकारी ज्ञानचंद अग्रवाल को भी है, लेकिन वह खुल कर कुछ बताने से हिचक रहे है़ं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस ने खदान व्यवसायी से जानकारी ली है़ पुलिस को जानकारी मिली है कि ज्ञानचंद प्रकाश अग्रवाल का उनके व्यवसाय को लेकर कई व्यवसायियों से विवाद चल रहा है़ उसी विवाद के कारण उन पर हमला हुआ है़ उस हमले के पीछे कौन है, यह अभी तक सामने नहीं आया है़ विदित है कि ज्ञानचंद पर हमले के बाद रांची के एसएसपी ने दो टीम बनायी थी़ एक टीम लोहरदगा पुलिस के साथ मिल कर काम कर रही है, जबकि दूसरी टीम रांची के अपराधियों पर नजर रख कर इस हमले का खुलासा करने में लगी हुई है़ .
अपराधियों को इलाके की थी पूरी जानकारी : 30 मई की शाम छह बजे रातू रोड उपहार सिनेमा के समीप गैलेक्सिया मॉल के पास उन पर दो अपराधियों ने गोली चलायी थी़ दोनों अपराधी उपहार सिनेमा के सामने काली मंदिर रोड होतेे हुए फरार हुए थे़ दोनों अपराधियों के काली मंदिर रोड से भागने से यह तो साफ हो गया कि अपराधियों को उस इलाके की पूरी जानकारी थी़ संभावना व्यक्त की जा रही है कि स्थानीय अपराधियों को हमला के लिए सुपारी दी गयी थी या कुछ दिन पहले से अपराधियों ने रांची में रह कर पूरे इलाके के संंबंध में जानकारी हासिल की थी़ पुलिस ज्ञानचंद अग्रवाल के कुछ नजदीकी लोगों से इस संबंध में जानकारी ले रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement