23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे राज्य भर के इंजीनियर

रांची : राज्य भर के डिप्लोमा अभियंता अभियंत्रण सेवा नियमावली 2016 के विरोध में सोमवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे. दिन के 11 बजे सारे अभियंता नेपाल हाउस के पास जमा हुए. इसके बाद यहां से रैली की शक्ल में वे बिरसा चौक पहुंचे. वहां पर सभा हुई. इंजीनियरों ने इस नियमावली का विरोध […]

रांची : राज्य भर के डिप्लोमा अभियंता अभियंत्रण सेवा नियमावली 2016 के विरोध में सोमवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे. दिन के 11 बजे सारे अभियंता नेपाल हाउस के पास जमा हुए. इसके बाद यहां से रैली की शक्ल में वे बिरसा चौक पहुंचे. वहां पर सभा हुई.
इंजीनियरों ने इस नियमावली का विरोध करते हुए सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर उनकी मांगों पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई, तो सारे अभियंता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ निर्माण, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताअों के साथ विद्युत अभियंता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ व विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ ने मिल कर किया.
सोमवार की सुबह से ही अलग-अलग जिलों से यहां अभियंता पहुंचने लगे थे. सारे अभियंता डोरंडा में जमा हुए. रैली के दौरान वे अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे. साथ ही सरकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठायी.

संघ के अध्यक्ष देव बिहारी यादव, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री शेखर कुमार ने कहा कि नियमावली ऐसी बनायी गयी है, जिससे डिप्लोमा अभियंता सहायक अभियंता के पद पर ही रह जायेंगे. उन्हें कभी आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा. वेतनमान के मामले में भी उनके साथ दोहरा मापदंड अख्तियार किया जा रहा है. सभा को संघ के प्रभु शंकर राम, विजय कुमार सिंह, विष्णु शरण शर्मा व विद्युत अभियंता संघ के अजय कुमार आदि ने संबोधित किया. मौके पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

जाम रही सड़क : इंजीनियरों की रैली की वजह से डोरंडा से बिरसा चौक की अोर जानेवाली सड़क एक तरफ से जाम रही. ऐसे में सड़क की एक अोर से गाड़ियां का आना-जाना होता रहा. जाम काफी देरी तक रही. जब रैली बिरसा चौक के पास पहुंच कर सभा में तब्दील हुई, तब जाकर जाम हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें