रांचीः दिसंबर-2013 तक राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंच जायेगी. राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता को विभागीय समीक्षा बैठक में यह बताया गया है. राज्य के कुल 32651 गांवों में से 29445 ही चिरागी (आबादी वाले) हैं. इनमें से 9433 गांव राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के शुरू होने के पहले से विद्युतीकृत थे.
वहीं योजना के तहत 18788 गांव में से 17248 गांवों में बिजली पहुंच गयी है. शेष बचे गांवों में से 868 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम विद्युत बोर्ड को दिसंबर तक करना है. वहीं डीवीसी भी 239 गांवों को विद्युतीकृत कर देगा. शेष 433 गांव एनटीपीसी के जिम्मे हैं. उसे सितंबर तक का समय मिला है.
उधर, राइट्स के ग्रामीण विद्युतीकरण काम से हटने के बाद उसके जिम्मेवाले 1291 गांव इस योजना में शामिल नहीं हैं. इनमें से 909 गांव में डीडीजी योजना के तहत विद्युतीकरण का काम होगा. बीपीएल को अनिवार्य रूप से बिजली मुहैया देने पर निर्णय हुआ है कि हर प्रखंड में पावर सब स्टेशन बनाया जाये. यह भी कहा गया कि डीवीसी व एनटीपीसी अपने इलाके में 33 केवी ट्रांसमिशन लाइन लगाने का काम खुद करेंगे.