रांची: झारखंड प्रदेश जदयू का हाल बुरा है. राजा पीटर को अध्यक्ष बनाने से प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता नाराज हो गये हैं. होली-डे होम में आयोजित जदयू के मिलन समारोह में नेताओं-कार्यकर्ताओं का मतभेद खुल कर सामने आया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने पार्टी नेताओं ने श्री पीटर को अध्यक्ष बनाये जाने पर विरोध जताया. सम्मेलन में ज्यादा कार्यकर्ता भी नहीं जुटे.
पूर्व मंत्री लालचंद महतो तो मंच पर नहीं बैठाये जाने से नाराज होकर समारोह से ही चले गये. विधायक सुधा चौधरी समारोह में शामिल ही नहीं हुईं. श्री यादव के कहने पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी और पूर्व अध्यक्ष जलेश्वर महतो को मंच पर बैठाया गया.
रामचंद्र केशरी ने मंच से समारोह के आयोजन पर नाराजगी जतायी. सम्मेलन के दौरान शरद यादव और नीतीश कुमार के अलावा बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को समझाया. राजा पीटर पर भरोसा जताया. संगठन की बेहतरी के लिए सबको साथ चलने का आह्वान किया. मीडिया के सामने बयानबाजी बंद कर आपसी मतभेद सुलझाने की सलाह दी. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को अनौपचारिक बैठक करार दिया. उन्होंने झारखंड में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए गुरुमंत्र दिये. कहा : झारखंड को जदयू भूला नहीं है. कार्यकर्ता पार्टी की बेहतरी के लिए सुझाव दें, पार्टी हाईकमान प्रदेश जदयू के सभी फैसलों का पूरा सम्मान करेगी.
उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी कमजोर नहीं है. साथ ही पुराने लोगों को अपने साथ जोड़ने और पार्टी हित में काम करने का संदेश दिया.
समारोह का संचालन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर और रांची जिला प्रभारी जयसिंह यादव ने किया. मौके पर उपेंद्र रजक, भगवान सिंह, संजय मिनोचा, सागर कुमार, आफताब जमील, प्रमोद मिश्र, अरविंद सिंह, शशि प्रकाश, मनोज सिन्हा, पवन सोनी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.