17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके ग्रिड से जुड़ा कांके सब स्टेशन

रांची : कांके ग्रिड से कांके सब स्टेशन को जोड़ दिया गया है. फिलहाल कांके सब स्टेशन तक लाइन आ गयी है. 30 मई तक इस सब स्टेशन के सभी 11 केवी का लोड इस पर दे दिया जायेगा. कुछ काम बाकी है, जिसे 28-29 मई तक पूरा कर लिया जायेगा. इससे कांके, पिठौरिया, बोरया, […]

रांची : कांके ग्रिड से कांके सब स्टेशन को जोड़ दिया गया है. फिलहाल कांके सब स्टेशन तक लाइन आ गयी है. 30 मई तक इस सब स्टेशन के सभी 11 केवी का लोड इस पर दे दिया जायेगा. कुछ काम बाकी है, जिसे 28-29 मई तक पूरा कर लिया जायेगा. इससे कांके, पिठौरिया, बोरया, अरसंडे, एदलहातू, रिनपास, ब्लॉक चौक, सुकरहूटु, होचर,जयपुर, कोंगे, रिंग रोड आदि इलाके के लोगों को इससे फायदा होगा.
पहले हटिया ग्रिड से लाइन जुड़ा होने के कारण 25 किमी लंबी लाइन में पेट्रोलिंग करने में परेशानी होती थी. यह लाइन खेत खलिहान होकर गयी थी. इस कारण बरसात में इसमें खराबी आ जाने पर इसे दूर करने में दिक्कत होती थी. इसको देखते हुए इसे कांके ग्रिड से जोड़ा गया है, ताकि लाइन में खराबी आने पर उसे शीघ्र ठीक किया जा सके.यह लाइन मात्र 14 किमी लंबी है. ग्रिड से सब स्टेशन तक पैंथर लाइन लायी गयी है. इससे लाइन की क्षमता डेढ़ गुना बढ़ गयी है. इस पर चार से साढ़े करोड़ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसमें 42 किमी तार लगी है. 385 पोल लगाये गये हैं.
कांके शहरी क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबलिंग की जायेगी : कांके शहरी क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबलिंग की जायेगी. शहरी क्षेत्र में कांके चौक, रिनपास, ब्लॉक चौक व रिंग रोड से अंदर के एरिया को शामिल किया गया है. सभी 11 केवी लाइन को जमीन के अंदर से ले जाया जायेगा. वहीं एलटी लाइन के बदले में बंच कंडक्टर से उपभोक्ताअों को बिजली दी जायेगी, ताकि इसकी चोरी कम हो सके अौर उपभोक्ता को बेहतर बिजली मिल सके़ इसके लिए पोलिकैब कंपनी सर्वे कर रही है.
दो नया सब स्टेशन बनेगा : कांके सब स्टेशन का लोड कम करने के लिए बोड़ेया व पिठोरिया में दो नया सब स्टेशन बनाया जायेगा. यह काम पोलिकैब कंपनी करेगी. दो साल में उक्त सब स्टेशन बनके तैयार हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें