22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्षों से भवन विभाग के आवास पर कब्जा

रांची: भवन निर्माण विभाग के अावास पर अवकाश प्राप्त प्रेम शंकर प्रसाद का पिछले पांच वर्षों से कब्जा है. भवन निर्माण विभाग की ओर से यह आवास दयानंद दास को आवंटित किया गया है. भवन निर्माण विभाग के सचिव और कार्यपालक अभियंता से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यह मामला […]

रांची: भवन निर्माण विभाग के अावास पर अवकाश प्राप्त प्रेम शंकर प्रसाद का पिछले पांच वर्षों से कब्जा है. भवन निर्माण विभाग की ओर से यह आवास दयानंद दास को आवंटित किया गया है. भवन निर्माण विभाग के सचिव और कार्यपालक अभियंता से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
यह मामला मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया. भवन निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रेम शंकर प्रसाद को संविदा के आधार पर रखा गया है. इस पर मुख्यमंत्री के सचिव ने नाराजगी जताते हुए 15 दिनों के अंदर उक्त आवास को खाली कराने का आदेश दिया. संबंधित व्यक्ति से आवास का किराया भी वसूलने का निर्देश दिया गया. श्री वर्णवाल ने कहा कि अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो नोडल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

रांची नगर परिषद् के मधुकम तेल गली इलाके के लोगों को कहना था कि न्यू गोल्ड मोहर शॉप एंड डिटर्जेंट फैक्टरी के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. इस श्री वर्णवाल ने प्रदूषण विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शिवपुर शाखा के बैंक प्रबंधक पर वृद्धापेंशन भोगियों से 50 रुपये रिश्वत लेने के आरोप से संबंधित मामले में मुख्यमंत्री के सचिव ने इसकी शिकायत बैंक के डीजीएम से करने का आदेश दिया. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल मेदिनीनगर के दिवगंत चौकीदार मुनन प्रसाद के परिजनों को अनुकंपा पर नौकरी देने और उनके बकाये पेंशन भुगतान के मामले में एक सप्ताह के अंदर जिम्मेवार लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

14 वर्ष से स्कूल नहीं गया शिक्षक, कार्रवाई का आदेश
समीक्षा के दौरान आरोप लगाया गया कि हजारीबाग के इचाक गोबरबंधा डांगी के प्राथमिक विद्यालय में 2002 से शिक्षक के रूप मे कार्यरत बिपिन सिंह कभी स्कूल नहीं गये. ये हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए भी गये थे. इस पर मुख्यमंत्री के सचिव ने हजारीबाग के डीएसइ को कहा कि एक व्यक्ति पूरे सिस्टम को चुनौती दे रहा है और विभाग कुछ नहीं कर रहा. श्री वर्णवाल ने मामले की जांच कर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें