बैठक के क्रम में मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि तकनीकी शिक्षा में प्राइवेट पार्टनरशिप हेतु रोडमैप तैयार करें, ताकि झारखंड में विख्यात शैक्षणिक संस्थानों को आकर्षित किया जा सके. उन्होंने कहा कि नये कॉलेज हेतु बिल्डिंग का निर्माण तथा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया समानांतर चलायेंं, ताकि बिल्डिंग तैयार होते ही पढ़ाई शुरू की जा सके. मुख्य सचिव ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय सत्र में भी क्लास का परिचालन हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में क्या-क्या विकास हुए हैं, उनका अध्ययन कर प्रतिवेदन तैयार करें. राज्य में भी ऐसे बिंदुओं पर काम किया जा सके, जिससे तकनीकी शिक्षा का विकास हो.
Advertisement
अनुमंडलों और विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे डिग्री कॉलेज
रांची : मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड को पॉलिटेक्निक शिक्षा में राष्ट्रीय औसत के समकक्ष लाने के लिए मैपिंग तैयार की जाये. साथ ही शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति नियमावली का गठन हो. वहीं, पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए जंगल झाड़ी भूमि के उपयोग की कार्रवाई की जाये. मौके पर विभागीय सचिव ने स्पष्ट किया कि […]
रांची : मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड को पॉलिटेक्निक शिक्षा में राष्ट्रीय औसत के समकक्ष लाने के लिए मैपिंग तैयार की जाये. साथ ही शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति नियमावली का गठन हो.
वहीं, पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए जंगल झाड़ी भूमि के उपयोग की कार्रवाई की जाये. मौके पर विभागीय सचिव ने स्पष्ट किया कि डिग्री कॉलेज के लिए 35 विधानसभा क्षेत्रों की मैपिंग की गयी है. साथ ही भूमि चयन के लिए उपायुक्तों को पत्र भी लिखा गया है.
बैठक के क्रम में मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि तकनीकी शिक्षा में प्राइवेट पार्टनरशिप हेतु रोडमैप तैयार करें, ताकि झारखंड में विख्यात शैक्षणिक संस्थानों को आकर्षित किया जा सके. उन्होंने कहा कि नये कॉलेज हेतु बिल्डिंग का निर्माण तथा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया समानांतर चलायेंं, ताकि बिल्डिंग तैयार होते ही पढ़ाई शुरू की जा सके. मुख्य सचिव ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय सत्र में भी क्लास का परिचालन हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में क्या-क्या विकास हुए हैं, उनका अध्ययन कर प्रतिवेदन तैयार करें. राज्य में भी ऐसे बिंदुओं पर काम किया जा सके, जिससे तकनीकी शिक्षा का विकास हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement