24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंबर वन डीलर बना नेक्सा प्रेमसंस

रांची : मारुति सुजुकी के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर व नेक्सा प्रेमसंस को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चार बड़े अवार्ड से नवाजा गया है. पहले ही साल में नेक्सा प्रेमसंस को दो बड़े अवार्ड मिले हैं. नेक्सा प्रेमसंस को ‘पूर्वी भारत का नंबर वन डीलर’ के साथ ‘अल्फा डीलर’ का भी अवार्ड मिला है. प्रेमसंस […]

रांची : मारुति सुजुकी के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर व नेक्सा प्रेमसंस को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चार बड़े अवार्ड से नवाजा गया है. पहले ही साल में नेक्सा प्रेमसंस को दो बड़े अवार्ड मिले हैं. नेक्सा प्रेमसंस को ‘पूर्वी भारत का नंबर वन डीलर’ के साथ ‘अल्फा डीलर’ का भी अवार्ड मिला है.

प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, पंकज पोद्दार व अवध पोद्दार ने कहा कि प्रेमसंस मोटर को लगातार पांचवीं बार ‘प्लेटिनम डीलर’ के अवार्ड के अलावा ‘क्लब 500 डीलर’ का भी अवार्ड मिला है. इस क्षेत्र में प्रेमसंस मोटर एकमात्र मारुति के डीलर हैं, जिन्हें ये सारे अवार्ड मिले हैं. यह सब ग्राहकों से मिले प्यार और टीम भावना से संभव हो पाया है. अपनी कंपनी को 100 से अधिक सालों तक चलाना चाहता हूं. इसी उद्देश्य से लगातार काम कर रहा हूं.

ग्राहक देवो भव: श्री पोद्दार कहते हैं कि उनकी सफलता की मुख्य वजह ग्राहक देवो भव: नीति का अनुसरण करना है. अपनी टीम को हमेशा बताता हूं कि हमारे घरों में बने भोजन, बच्चों की शिक्षा सहित अन्य खर्चों का वहन कस्टमर की जेब से ही होता है, इसलिए वह हमारे लिए भगवान हैं. जब तक हम इस सोच के साथ काम करते रहेंगे, तब तक हमें पीछे मुड़ कर नहीं देखना होगा. आज लाखों में हमारे संतुष्ट ग्राहक हैं.
कोई शॉर्टकट नहीं
श्री पोद्दार ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. कठिन परिश्रम व टीम वर्क ही सफलता की कुंजी है. कर्मचारियों को परिवार का सदस्य माना जाता है, इसलिए कर्मचारी भी जी-जान से मेहनत में लगे रहते हैं. उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हर माह अवार्ड देने के साथ विदेश टूर स्कीम चलायी जाती है.
2005 में हुई शुरुआत
उन्होंने कहा कि 2005 में प्रेमसंस मोटर के सफर की शुरुआत हुई. आज इस विंग के चार बड़े शोरूम और तीन वर्कशॉप झारखंड में है. अगस्त 2015 में नेक्सा प्रेमसंस की शुरुआत हुई, जबकि 2012 में ही प्रेमसंस मोटर ने होंडा की भी डीलरशिप ली. अब तक रांची, बोकारो व धनबाद में अपना आउटलेट खोल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें