तमाड़: आग सबसे पहले मोहम्मद जमाल की दुकान में लगी. देखते ही देखते चौक की सभी दुकानें आग की चपेट में आ गयी. मो अनवर, मो सरफुल हक, मो सहमद, मो सनाउल्लाह, भरत सोनार, मो सलिल, मो अमजद, पोशु मुची, मो सनउल, मो साबिर की फर्नीचर दुकान, हबीद, कबीर व यूसुफ की पान दुकान, फरजुल अंसारी, रासबिहारी हजाम व तुरकु हजाम का होटल, मो आलिम, मो नाजरूल की कपड़े की दुकान, मो हुसैन की कपड़ा सिलाई की दुकान, जाबुल की सोफा सेट की दुकान, एनामुल की हार्डवेयर दुकान, नीलू, जुसरफ की इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल दुकान,अजबुल की फल दुकान जल गयी.
आग की लपटें इतनी तेज थी ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग इतनी तेजी से फैली कि इसने सड़क की दाहिनी अोर स्थित सभी दुकानों को राख कर दिया. इसके बाद बायीं किनारे की दुकानें एक-एक कर आग की चपेट में आती गयीं. अगलगी के बाद चौक में अफरा-तफरी मच गयी. जान व संपत्ति बचाने के लिए आपाधापी होने लगी.
रांची से चार घंटे बाद पहुंची दमकल
ग्रामीणों से अगलगी की सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस ने रांची से दमकल मंगवाने का प्रयास किया. परंतु दमकल चार घंटे के बाद पहुंचा. तब तक दुकानें जल कर राख हो चुकी थीं. धीरे-धीरे आग चौक के पास स्थित गांव की अोर फैल रही थी. लेकिन दमकल आ जाने से आग पर काबू पा लिया गया.
विधायक जिप सदस्य ने लिया जायजा : सूचना मिलने पर विधायक विकास मुंडा, तमाड़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य बाल कृष्ण सिंह मुंडा, बीडीओ मारूति मिंज घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक व जिप सदस्य ने पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.
जर्जर तार के कारण लगी आग: बिजली विभाग की लापरवाही से तमाड़ में आये दिन आग लगने की घटना घट रही है. विभाग द्वारा पुराने जर्जर तारों को अब तक नहीं बदला गया है. एक माह पूर्व क्षेत्र के डिम्बुजर्दा, कुंदला, चायाडीह आदि गांवों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना घट चुकी है.