इन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस पर हमला करने और जान से मारने की कोशिश करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार तीन साइबर अपराधी राजेश मंडल, भोला मंडल और सूरज मंडल को गुरुवार को जेल भेज दिया. एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि साइबर अपराधियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा. पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार छापामारी टीम बनायी गयी है.
Advertisement
जामताड़ा : पुलिस पर हमला करनेवालों पर एफआइआर
जामताड़ा; जामताड़ा के झिलुआ गांव स्थित खैरबनी टोले के साइबर अपराधियों और ग्रामीणों की ओर से छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला करने और एएसआइ हीरो मिंज को तीन घंटे तक बंधक बनाने को लेकर 13 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, […]
जामताड़ा; जामताड़ा के झिलुआ गांव स्थित खैरबनी टोले के साइबर अपराधियों और ग्रामीणों की ओर से छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला करने और एएसआइ हीरो मिंज को तीन घंटे तक बंधक बनाने को लेकर 13 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इन पर नामजद एफआइआर
कंटू मंडल, सोमरी देवी किशोर मंडल की पत्नी, निरंजन मंडल, किशोर मंडल, केदार मंडल, जोबाल मंडल, राम मंडल की पत्नी, गूठी मंडल, चूरण मंडल आदि
इस नंबर से फोन आये, तो तुरंत दें पुलिस को जानकारी
एसडीपीओ ने कहा कि राजेश मंडल के पास से तीन मोबाइल जब्त हुए हैं. इनके नंबर 7542967703 एवं 9939207021 हैं. वह इन मोबाइल नंबर से बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना में था.अगर इन मोबाइल नंबर से किसी को फोन आये तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement