Advertisement
नहीं मिला पानी, लू से हाथी का बच्चा मरा
घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के चेकाम बिदीगोड़ा पहाड़ पर लू से डेढ़ माह के नवजात नर हाथी की मौत हो गयी़ यह नवजात हाथी पानी के लिए भटक रहे आठ जंगली हाथियों के दल में शामिल था़ घटना बुधवार शाम की है. सूचना पाकर वनपाल पवन सिंह व पशु चिकित्सक डॉ शंकर सिंह गुरुवार को बिदीगोड़ा […]
घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के चेकाम बिदीगोड़ा पहाड़ पर लू से डेढ़ माह के नवजात नर हाथी की मौत हो गयी़ यह नवजात हाथी पानी के लिए भटक रहे आठ जंगली हाथियों के दल में शामिल था़ घटना बुधवार शाम की है. सूचना पाकर वनपाल पवन सिंह व पशु चिकित्सक डॉ शंकर सिंह गुरुवार को बिदीगोड़ा पहुंचे. यहां हाथी के शव की जांच की गयी. पशु चिकित्सकों ने कहा कि 20 अप्रैल की शाम नवजात हाथी की मौत लू लगने से हुई़.
नवजात हाथी को नहीं मिला पानी: डॉ सिंह
डॉ सिंह ने कहा कि नवजात नर हाथी को भीषण गरमी में पानी नहीं मिला. पानी नहीं मिलने और लू से उसकी मौत होने की संभावना है. डॉ सिंह ने शव का पोस्टमार्टम किया़ हालांकि उन्होंने कहा कि रांची में फोरेंसिक लेबोरेटरी में जांच के बाद ही पता चलेगा कि हाथी के बच्चे की मौत कैसे हुई है.
चेकाम हाथियों की शरण स्थली : वनपाल
वनपाल पवन सिंह ने बताया कि गरमी के मौसम में चेकाम हाथियों की शरण स्थली बन जाता है. चेकाम और माकुली झरना में पानी रहता है, लेकिन इस साल भीषण गरमी से चेकाम व माकुली झरना सूख गये हैं.
एक नवजात समेत आठ हाथी थे दल में
20 अप्रैल को ग्रामीणों ने आठ हाथियों के दल को चेकाम जंगल में विचरण करते देखा था. हाथियों के दल में एक नवजात हाथी था. संभवत: दल में शामिल नवजात नर हाथी की मौत के बाद सात हाथियों का दल दूसरे जगह चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement