31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब परीक्षा की तिथि नहीं बदलवा सकेंगे विद्यार्थी

रांची: रिम्स में मेडिकल के विद्यार्थी अब अपने हिसाब से परीक्षा की तिथि बदलवा नहीं सकेंगे.विद्यार्थियों को एकडेमिक कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा देनी होगी़ रिम्स प्रबंधन ने नया एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया है़ उक्त कैलेंडर में प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष की परीक्षा की तिथि तथा रिजल्ट निकलने की तय कर दी गयी है़. एकेडमिक […]

रांची: रिम्स में मेडिकल के विद्यार्थी अब अपने हिसाब से परीक्षा की तिथि बदलवा नहीं सकेंगे.विद्यार्थियों को एकडेमिक कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा देनी होगी़ रिम्स प्रबंधन ने नया एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया है़ उक्त कैलेंडर में प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष की परीक्षा की तिथि तथा रिजल्ट निकलने की तय कर दी गयी है़.

एकेडमिक कैलेंडर को सभी विभागाध्यक्षों से अनुमति के लिए भेजा गया है़ विभागों से अनुमति मिलने के बाद कैलेंडर को रांची विश्वविद्यालय भेजा जायेगा़. वहां इस पर अंतिम मुहर लगेगी.

परीक्षा की तैयारी नहीं होने पर बदलवा लेते थे तिथि : रिम्स में मेडिकल विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी नहीं होने का बहाना बना कर परीक्षा की तिथि बदलवा लेते थे़ परीक्षा की तिथि बदल जाने से कोर्स निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो पाता है़ एमबीबीएस की डिग्री समय पर नहीं मिल पाती है़.
ये है सत्र 2015 एकेडमिक कैलेंडर : एमबीबीएस सत्र 2015 में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष का विश्वविद्यालय एग्जाम अगस्त 2016 के दूसरे सप्ताह में देना है़ रिजल्ट 30 सितंबर में निकल जायेगा़.
दूसरे साल का फर्स्ट टर्म मार्च 2017 के दूसरे सप्ताह, सेकेंड टर्म अगस्त के अंतिम सप्ताह तथा थर्ड टर्म जनवरी 2018 के दूसरे सप्ताह में होगा. विश्वविद्यालय की परीक्षा फरवरी 2018 के दूसरे व तीसरे सप्ताह में होगी़ रिजल्ट मार्च 2018 के अंतिम सप्ताह में निकल जायेगा़.
तीसरे साल का फर्स्ट टर्म जुलाई 2018 के दूसरे सप्ताह, सेकेंड टर्म अक्तूबर 2018 के अंतिम सप्ताह तथा थर्ड टर्म जनवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में होगा़ विश्वविद्यालय परीक्षा फरवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में होगी. रिजल्ट मार्च 2019 में निकलेगा़ चौथे साल का फर्स्ट टर्म जुलाई 2019 के प्रथम सप्ताह, सेकेंड टर्म अक्तूबर 2019 के प्रथम सप्ताह व थर्ड टर्म जनवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में होगा़. विश्वविद्यलाय की परीक्षा फरवरी 2020 में होगी. रिजल्ट मार्च 2020 के प्रथम सप्ताह में निकलेगा़.
एमबीबीएस का नया एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया गया है़ विद्यार्थियों को अब इसी एकेडमिक कैलेंडर से चलना होगा़ बीच में वह परीक्षा की तिथि नहीं बदलवा सकेंगे़ इससे जो सत्र देर हो गया है, वह सही हो जायेगा़ विभागाध्यक्षों से इस पर राय मांगी गयी है़ इसके बाद विश्वविद्यालय भेजा जायेगा़
डॉ त्रिलोचन सिंह, डीन रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें