भरती रैली में सभी नौ जिलों से 30 से 40 हजार युवाओं के हिस्सा लेने की संभावना को देखते हुए प्रस्ताव तैयार कर डीसी व एसपी को सुपुर्द किया गया. इस पूरी प्रक्रिया में एयरफोर्स के लगभग 90 ऑफिसर व कर्मी मौजूद रहेंगे. इसके लिए बिजली, पानी, भोजन, आवास, वाहन समेत सुरक्षा की सभी व्यवस्था राज्य सरकार को करनी होगी. प्रचार-प्रसार भी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से किया जाना है. डीसी की ओर से राज्य सरकार को एयरफोर्स की भरती रैली के आयोजन संबंधित सभी आवश्यकताओं का प्रस्ताव जल्द भेजा जायेगा.
Advertisement
देवघर में एयरफोर्स की भरती रैली अगस्त में
देवघर: देवघर में 20 से 24 अगस्त तक एयरफोर्स की भरती रैली होगी. इसमें देवघर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, धनबाद, लातेहार व रामगढ़ जिले के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. मंगलवार को देवघर के सर्किट हाउस में एयरफाेर्स के विंग कमांडर अनिल मइंद्रगी ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर रुपरेखा तैयार की. इसमें मुख्य रुप […]
देवघर: देवघर में 20 से 24 अगस्त तक एयरफोर्स की भरती रैली होगी. इसमें देवघर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, धनबाद, लातेहार व रामगढ़ जिले के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. मंगलवार को देवघर के सर्किट हाउस में एयरफाेर्स के विंग कमांडर अनिल मइंद्रगी ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर रुपरेखा तैयार की. इसमें मुख्य रुप से गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, कृषि मंत्री रणधीर सिंह व देवघर के विधायक नारायण दास उपस्थित थे. बैठक में तय किया गया कि भरती रैली का आयोजन देवघर कॉलेज के मैदान में होगा. पांच दिनों तक चलने वाले इस रैली में एक दिन में दो जिलों की दौड़ व जांच प्रक्रिया होगी.
पहली बार स्थानीय नीति के आधार पर भरती
राज्य सरकार द्वारा बनायी गयी स्थानीय नीति के आधार पर पहली भरती रैली होगी. एयरफोर्स की इस भरती रैली में 17 से 20 वर्ष के उम्र के वैसे युवा भाग ले सकते हैं, जिनका स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र होगा. इसके अलावा बाहर के वैसे युवा जो इन नौ जिलों में किसी भी मान्याता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की है, उन्हें भी इस भरती रैली में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. अभ्यर्थियों का 12वीं में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य किया गया है. इसमें अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक अनिवार्य है.
तीन पदों के लिए होगी भरती रैली
भरती रैली तीन पदों के लिए होगी. इसमें ऑटो टेक्नीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर व इंडियन एयरफोर्स पुलिस का पद है. ऑटो टेक्नीशियन के लिए 165 सेंटीमीटर, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के लिए 167 व इंडियन एयरफोर्स पुलिस पद के लिए 175 सेंटीमीटर लंबाई अनिवार्य है. सभी अभ्यर्थियों को 7:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.
तीन टेस्ट से गुजरना होगा
तीनों पदों के अभ्यर्थियों को भरती स्थल पर ही तीन टेस्ट से गुजरना होगा. लंबाई से गुजरने के बाद सबसे पहले 45 मिनट की लिखित परीक्षा होगी. इसमें अंग्रेजी व रिजनिंग विषय होगा. उसके बाद पात्रता परीक्षा होगी. इसे पास करने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे दिन फिजिकल टेस्ट देना होगा. फिजिकल टेस्ट में दौड़ के साथ-साथ एक मिनट में 20 दंड बैठक, एक मिनट में 10 पुसअप व एक मिनट में 10 सिटअप अभ्यर्थियों को करना होगा. फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का ग्रुप डिस्कशन होगा. अंतिम में मेडिकल फार्म अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. मेडिकल में सफल होने के बाद एयरफोर्स के ऑल इंडिया सेलेक्शन लिस्ट में अभ्यर्थियों को शामिल कर लिया जायेगा. इस मेरिट लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों को कॉल किया जायेगा. यह मेरिट लिस्ट एक वर्ष के लिए ही वैध माना जायेगा.
देवघर कॉलेज मैदान का लिया गया जायजा
कमांडर अनिल मइंद्रगी ने बताया कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा में संताल परगना के युवाओं को सेना में मौका देने के लिए एयरफोर्स की भरती रैली देवघर में लगाने का मुद्दा उठाया था. इसी आधार पर रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर एयरफोर्स देवघर में भरती रैली आयोजित करने को तैयार हुई है. टीम ने मंगलवार को देवघर कॉलेज मैदान का भी जायजा लिया व स्थल का चयन किया गया. इस दौरान मंत्री रणधीर सिंह, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास, डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी थे.
इंडियन एयरफोर्स अगस्त में देवघर में पहली भरती रैली करने को तैयार है. श्रावणी मेला को देखते हुए तिथि बढ़ायी गयी है. इसमें संताल परगना समेत नौ जिलों के युवाओं को मौका मिलेगा. आयोजन की व्यवस्था के लिए मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से वार्ता भी हो गयी है. राज्य सरकार सहयोग करने को तैयार है. यह एेतिहासिक कार्य होगा.
निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement