Advertisement
खाद व बीज अधिक दाम में बेचे, तो कार्रवाई : कुलकर्णी
अनगड़ा: सिंगल विंडो सिस्टम के उदघाटन को लेकर झारखंड के कृषि सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी मंगलवार को गेतलसूद स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम का फार्म पहुंचे. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर से इस सिंगल विंडो सिस्टम का अॉनलाइन उदघाटन करेंगे. उदघाटन को लेकर चल रही तैयारियों का कृषि सचिव ने जायजा लिया. इसके […]
अनगड़ा: सिंगल विंडो सिस्टम के उदघाटन को लेकर झारखंड के कृषि सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी मंगलवार को गेतलसूद स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम का फार्म पहुंचे. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर से इस सिंगल विंडो सिस्टम का अॉनलाइन उदघाटन करेंगे. उदघाटन को लेकर चल रही तैयारियों का कृषि सचिव ने जायजा लिया. इसके बाद किसान सभा का आयोजन किया गया. किसान सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए कृषि सचिव ने कहा की अधिक दामों पर रासायनिक खाद व बीज बेचनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गेतलसूद इलाके में रासायनिक खाद व बीज की कालाबाजारी लगातार होने की सूचना मिल रही है.
ऐसे दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. हर हाल में डीएपी पारस खाद की कालाबाजारी को रोकना होगा. अनधिकृत रूप से चल रहे खाद बीज के दुकानों को लाइसेंस दिया जायेगा. कृषि सचिव ने इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर की आैर कहा कि आत्मा के पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कामों के प्रति निष्क्रिय हो गये हैं. ऐसे गैरजिम्मेवार लोगों को फील्ड में भेजा जायेगा. लैंपस की वर्तमान स्थिति पर भी चिंता जाहिर की. कहा कि लैंपस व पैक्स के सिस्टम में कई सुधार लाये जा रहे हैं.
मौके पर मौजूद लोग
मौके पर मुख्य से कृषि निदेशक डॉ जटाशंकर तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार सिंह, अनगड़ा प्रमुख अनिता गाड़ी, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, अनगड़ा के बीटीमएम अंजीव कुमार श्रीवास्तव, रामकृष्ण मिशन के कृषि वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ भरत महतो, राजेश श्रीवास्तव, स्वामी रामेश्वरांद जी, किसान संतोष बेदिया, नागेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, बबलू महतो, बालेश्वर महतो, भुवनेश्वर बेदिया, पहलू बेदिया, जगदीश भोगता, दूतिलाल बेदिया सहित अनेक लोग मौजूद थे.
दूधमुंही बच्ची लावारिस हालत में मिली
ओरमांझी. सिकिदिरी रोड कृषि फार्म दड़दाग के समीप एक मां अपनी दूधमुंही बच्ची को जमीन पर सुला कर भाग गयी. जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे अपने प्राथमिक विद्यालय दड़दाग जा रहे थे. बच्चों की नजर एक महिला पर पड़ी, जो बच्ची को अपनी गोद से उतार कर जमीन पर रख कर भाग रही थी. बाद में स्कूली बच्चों ने स्कूल में खाना बनानेवाली महिला सोहरी देवी को घटना की जानकारी दी. सोहरी देवी ने स्कूल की शिक्षिकाओं को बताया और बच्ची को स्कूल परिसर में स्नान करा कर अपने घर दड़दाग ले गयी. अपनी बेटी की तरह सोहरी बच्ची की सेवा कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement