Advertisement
जल संकट: नगर निगम ने शहरवासियों से कहा, बंद करें पार्टी, नहीं दे सकते पानी
रांची : राजधानी में पेयजल को लेकर मचे हाहाकार पर काबू पाने के लिए नगर निगम ने नया आदेश जारी किया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शहर में व्याप्त जल संकट के कारण अब नगर निगम भोज व किसी तरह के पारिवारिक अनुष्ठान में टैंकर से पानी […]
रांची : राजधानी में पेयजल को लेकर मचे हाहाकार पर काबू पाने के लिए नगर निगम ने नया आदेश जारी किया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शहर में व्याप्त जल संकट के कारण अब नगर निगम भोज व किसी तरह के पारिवारिक अनुष्ठान में टैंकर से पानी नहीं देगा. इसलिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से लोग परहेज करें. वहीं शादी के लिए भी पानी के टैंकर की तभी बुकिंग होगी, जब आवेदन के साथ शादी का कार्ड दिया जायेगा. नगर आयुक्त ने वाटर बोर्ड के सभी अभियंताओं को उक्त आदेश का पालन करने का आदेश दिया है.
गरमी में न करें स्वीमिंग पूल का उपयोग: जारी आदेश में आयुक्त ने लिखा है कि शहर में व्याप्त जल संकट को लेकर सभी स्वीमिंग पूलों का उपयोग बंद कर दिया जाये. साथ ही सभी सर्विस स्टेशनों में गाड़ियों को पाइप जलापूर्ति से न धोया जाये. अगर ऐसा कोई करता है, तो नगर निगम ऐसे स्टेशनों पर दंडात्मक कार्रवाई करेगा.
यह भी है आदेश में : घरेलू जल संयोजन से अगर पानी लीक कर रहा है तो उसे दुरुस्त कराने की जिम्मेवारी भवन मालिक की होगी. अगर इसे दुरुस्त नहीं कराया गया गया तो भवन का वाटर कनेक्शन काट दिया जायेगा. साथ ही लोगों से यह अपील की गयी है कि वे घरों में फ्लश का उपयोग न्यूनतम करें. बेसिन, बाथरूम व किचेन का नल खुला न छोडें.
अगर कोई कर रहा है पानी बरबाद, तो दें सूचना
जारी आदेश में आयुक्त ने कहा है कि अगर जलापूर्ति व्यवस्था में किसी तरह की कोई गड़बड़ी हो रही है या कोई व्यक्ति जल की बरबादी कर रहा है तो इसकी सूचना नगर निगम को 9431104428 या 0651-2206205 पर दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement