13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय

पिस्कानगड़ी : रामनवमी पूजा नगड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाने का निर्णय ग्रामीणों ने बैठक कर लिया. बैठक की अध्यक्षता तपेश्वर केसरी ने की. कार्यक्रम के संचालन के लिए रामनवमी पूजा महासमिति का गठन किया गया. जिसमें रामबरण महतो को अध्यक्ष तथा अखिलेश केसरी को महामंत्री चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में केदारनाथ […]

पिस्कानगड़ी : रामनवमी पूजा नगड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाने का निर्णय ग्रामीणों ने बैठक कर लिया. बैठक की अध्यक्षता तपेश्वर केसरी ने की. कार्यक्रम के संचालन के लिए रामनवमी पूजा महासमिति का गठन किया गया.

जिसमें रामबरण महतो को अध्यक्ष तथा अखिलेश केसरी को महामंत्री चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में केदारनाथ भगत, तपेश्वर केसरी, दौलतराम केसरी, चुडामनी महतो, केशव कुमार भगत, बैद्यनाथ महली, शंकर चौधरी, द्वारिका महतो, उपेंद्रनाथ महतो, सीताराम चौधरी, सीताराम केसरी, डॉ त्रिवेणनाथ साहू, रामप्रसाद केसरी और प्रेमसागर केसरी को संरक्षक मंडल में रखा गया.

दीपक कुमार केसरी कार्यकारी अध्यक्ष, अरबिंद भगत, प्रेमसागर महतो, गिरधारी यादव, अयोध्या महतो, हेमंत केसरी, पवन केसरी, सुरेश ठाकुर, ओमप्रकाश चौधरी, अरबिंद केसरी, रघुवंशं ठाकुर, दिनेश केसरी और रघुनंदन महतो उपाध्यक्ष, त्रिपुरारी महतो कोषाध्यक्ष मनीष केसरी उपकोषाध्यक्ष, देवानंद केसरी, राजकुमार केसरी, वंशीधर केसरी, बिजय केसरी और शिव केसरी को संगठन मंत्री, शशिभूषण भगत, प्रभात महतो, बलराम साहू, मोहन साहू और राधेश्याम केसरी को मुख्य जुलूस प्रभारी, कमलेश केसरी, चंपा उरांव, बिनोद भंडारी, भोला केसरी, आनंद केसरी, गौरव केसरी, गणेश पहान, दीपक केसरी,भोला महतो, राजेश महतो, बिगलू केसरी, बिनोद महतो, दीपक केसरी और शंभु महतो को मंत्री, प्रदीप कुमार महतो, कमलेश केसरी, निशांत कुमार भगत और चंद्रशेखर पाठक को मीडिया प्रभारी बनाया गया. इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में 31 सदस्यों को चयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें