15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस कमेटी ने पदाधिकारियों के खिलाफ लाया विशेषाधिकर हनन का मामला

विस कमेटी ने पदाधिकारियों के खिलाफ लाया विशेषाधिकर हनन का मामलाविधानसभा की कमेटी को गलत और भ्रामक जवाब देने का मामलासभापति मेनका ने कहा : कमेटी को निर्देश देने का भी साहस पदाधिकारी कर रहेवरीय संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति की ओर से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव […]

विस कमेटी ने पदाधिकारियों के खिलाफ लाया विशेषाधिकर हनन का मामलाविधानसभा की कमेटी को गलत और भ्रामक जवाब देने का मामलासभापति मेनका ने कहा : कमेटी को निर्देश देने का भी साहस पदाधिकारी कर रहेवरीय संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति की ओर से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्पीकर दिनेश उरांव को दिया गया है़ निवेदन समिति की सभापति रही मेनका सरदार, सदस्य जय प्रकाश वर्मा और अमित कुमार की ओर से दिये गये पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने कमेटी को गलत और भ्रामक जवाब दिया़ कमेटी ने कहा कि विभागीय सचिव के साथ-साथ मुख्य सचिव को भी निर्देश दिया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई़ कमेटी की अोर से स्पीकर को बताया गया कि विभाग की ओर से कमेटी को प्रतिवेदन नहीं दिया गया़ उल्टे कमेटी पर ही झूठा आरोप लगा दिया गया़ विधायिका को कमजोर करने का प्रयास किया गया है़ कमेटी के सदस्य विधायक ने स्पीकर को बताया कि विभागीय अधिकारियों ने विधानसभा की कमेटी को ही निर्देश देने का काम किया है़ यह विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है़ पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव रमेश कुमार दुबे द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया़ इसके साथ ही संयुक्त सचिव सुधीर कुमार रंजन के नाम से भेजी गयी रिपोर्ट भी अधूरी थी़ यह अनुपालन प्रतिवेदन नहीं था़ कमेटी ने कहा कि ऐसे तथ्यहीन, भ्रामक और गुमराह करनेवाले प्रयास के लिए पदाधिकारियों पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलना चाहिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें