रांची: चेंबर की होटल एंड रेस्टोरेंट उप समिति की बैठक चेयरमैन मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें खेलगांव में फरवरी 2015 में आयोजित होनेवाले यूरोलोजिकल कांफ्रेंस पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में चिकित्सक एवं होटल व्यवसायी शामिल हुए. सम्मेलन में चिकित्सकों के लिए 1500 कमरे की जरूरत है.
बैठक में होटल ग्रुप ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है. चेंबर अध्यक्ष विकास ने दोनों समूह को सहयोग का आश्वासन दिया है.
होटल की ओर से होटल रेडिसन ब्लू, होटल कैपिटोल हिल, कैपिटोल रेसीडेंसी, ग्रीन होराइजन, होटल लीलैक एवं होटल चाणक्या के प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में चेंबर अध्यक्ष विकास सिंह, पवन शर्मा, डॉ अरविंद, डॉ सेनापति, डॉ अग्रवाल एवं चंद्रकांत रायपत, प्रदीप जैन, मुकेश अग्रवाल, संजय भाटिया एवं विनय प्रकाश उपस्थित थे.