अनगड़ा: सरकार में शामिल नेताओं ने झारखंड के खजाने को लुटने का काम किया है. झाविमो की सरकार बनी, तो सभी भ्रष्ट नेता जेल में होंगे. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. वे रविवार को जोन्हा में आयोजित झाविमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि लूट-खसोट व भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी जनता अब बदलाव चाह रही है.
भाजपा, झामुमो, कांग्रेस व आजसू ने झारखंड को चारागाह समझ लिया है. उन्हें जब भी मौका मिला जनता की गाढ़ी कमाई को लुटने का काम किया है. युवा नेता अमित महतो ने कहा कि सिल्ली क्षेत्र की जनता पिछले 13 साल से क्षेत्र में चल रहे जंगल राज से तंग आ चुकी है. लाल कार्ड, वृद्धा पेंशन व इंदिरा आवास लेने के लिए भी एक पार्टी विशेष की सदस्यता लेनी पड़ती है.
सम्मेलन में विभिन्न दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर जयवंती तिर्की, दिनेश प्रजापति, कृष्णा मुंडा, सुरेश कुमार, रिझुवा मुंडा, रिझु नायक, जगदीश मुंडा, हरदयाल मुंडा, इमरान अंसारी, प्रकाश लकड़ा, प्रभुदयाल बड़ाइक, रंथा महली, श्रवण मुंडा, सुशील महतो, भुनेश्वर महतो, रोशनलाल मुंडा आदि उपस्थित थ़े.