खोड़हा मंडली ने गीत-नृत्य से मन मोहाफोटो 01 समारोह को संबोधित करते चंद्र किशोर व अन्य अतिथि.बेड़ो. प्रखंड के पुरनापानी ईटा गांव स्थित रामपुर बाजारटांड़ में 21 पड़हा सरहुल पूजा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष चंद्र किशोर उरांव व अतिथियों द्वारा पड़हा राजा, पहान, महतो व पुजार को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. गीत-संगीत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खोड़हा (नृत्य मंडली) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सोमरा उरांव ने किया. समारोह में डॉ गोने उरांव, वीरेंद्र भगत, चंद्रकिशोर उरांव, बुधराम बाड़ा, एतवा उरांव, सोमरा उरांव, बुदे उरांव, घिनु उरांव ने कहा कि सरहुल प्रकृति पर्व है. इसका महत्व बनाये रखना है. समारोह में 21 गांव की खोड़हा नृत्य मंडली ने पारंपरिक गीत-नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोमरा उरांव, बान्दे उरांव, सुरेश उरांव, नीतू मुंडा, पंकज कुजूर, संदीप उरांव समेत कई लोगों ने सहयोग किया.
खोड़हा मंडली ने गीत-नृत्य से मन मोहा
खोड़हा मंडली ने गीत-नृत्य से मन मोहाफोटो 01 समारोह को संबोधित करते चंद्र किशोर व अन्य अतिथि.बेड़ो. प्रखंड के पुरनापानी ईटा गांव स्थित रामपुर बाजारटांड़ में 21 पड़हा सरहुल पूजा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष चंद्र किशोर उरांव व अतिथियों द्वारा पड़हा राजा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement