22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों ने मारी बाजी

मारवाड़ी काॅलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी, 21 छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल लड़कियों ने मारी बाजी तसवीर राज कौशिक कीमारवाड़ी काॅलेज. ग्रेजुएशन सेरेमनी में 1800 बच्चों को मिली डिग्री लाइफ रिपोर्टर @ रांची मारवाड़ी कॉलेज की दूसरी ग्रेजुएशन सेरेमनी में करीब 1800 विद्यार्थियों (स्नातक और स्नातकोत्तर) को उपाधि दी गयी. उपाधि हासिल कर विद्यार्थी खुशी से […]

मारवाड़ी काॅलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी, 21 छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल लड़कियों ने मारी बाजी तसवीर राज कौशिक कीमारवाड़ी काॅलेज. ग्रेजुएशन सेरेमनी में 1800 बच्चों को मिली डिग्री लाइफ रिपोर्टर @ रांची मारवाड़ी कॉलेज की दूसरी ग्रेजुएशन सेरेमनी में करीब 1800 विद्यार्थियों (स्नातक और स्नातकोत्तर) को उपाधि दी गयी. उपाधि हासिल कर विद्यार्थी खुशी से उछल पड़े. चीयर-अप किया. एक-दूसरे को बधाई दी. सेरेमनी में 28 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिला. इसमें 21 छात्राएं हैं. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा है कि मारवाड़ी काॅलेज की झारखंड में एक विशिष्ट पहचान है. काॅलेज को सभी काॅमर्स की गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए जानते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य भर में इस काॅलेज को इसकी छात्रों की संख्या के लिए भी जाना जाता है. यह नारी शक्ति की ताकत का एहसास दिलाता है विस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह छात्राओं ने ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह में बाजी मारी है, वह नारी शक्ति की ताकत का एहसास दिलाता है. सभी जगहों पर शिक्षकों और छात्रों की अलग-अलग समस्याएं रहती हैं. पर इसका यह कतई मतलब नहीं है कि छात्र अपने गुरुजनों (शिक्षकों) का आदर और सम्मान न करें. शिक्षकों का सम्मान जरूरी है, क्योंकि ये छात्र-छात्राओं के जीवन में नैतिकता और आदर के पाठ का समावेश कराते हैं. सुनाया संस्मरण डॉ उरांव ने बताया : मैट्रिक पास करने के बाद वह भी यहां दाखिला लेने आये थे, लेकिन उनका एडमिशन नहीं हुआ. इसके बाद रांची काॅलेज में नामांकन कराया. इससे काॅलेज का अनुशासन और गाइडलाइन का पता चलता है कि उसकी पहचान राज्य भर में क्यों है. सिंपल बेस्ट ग्रेजुएट और भानु पोस्ट ग्रेजुएटबेस्ट ग्रेजुएट का पुरस्कार सिंपल पांडेय और बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट का पुरस्कार भानू प्रिया यादव को दिया गया. विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ वीपी वर्मा ने काॅलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. प्राचार्य रंजीत सिंह ने छात्राअों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की. विद्यार्थियों ने अपने परिश्रम से एक नया मुकाम हासिल किया है. मौके पर महिला विंग की प्राचार्य प्रो एलिस आइंद, पूर्व प्राचार्य डॉ जावेद अहमद, पूर्व कुलपति प्रो केके नाग, पूर्व प्राचार्य यूसी मेहता और डॉ तुलसी महतो आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ कुमार आदित्येंद्र नाथ शाहदेव ने किया. बच्चे गरीबों की मदद करें : कुलपतिरांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने बच्चों से नैतिकवान बनते हुए गरीबों की मदद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी कालेज शिक्षण संस्थाओं के लिए एक बैकबोन है. शिक्षण एक लंबी और दीर्घकालिक यात्रा है, जो कभी खत्म नहीं होती. इस यात्रा में कई चुनौतियां आती हैं और उसे लक्ष्य बना कर पूरा करना जरूरी है. जीवन का लक्ष्य भी छात्रों को ऐसे ही तय करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक सफल व्यक्ति बनने के लिए अपने आप में करुणा, दया और अन्य मनोभावों के समावेश के साथ होना चाहिए. इनमें सभी तरह का समन्वय जरूरी है. उन्होंने छात्रों से दुनिया को बेहतर बनाने का संकल्प दिलवाया. जीवन की सफलता और विकास के लिए नैतिकता के साथ-साथ सभी पहलुओं के बीच समन्वय भी जरूरी है. इनमें नैतिकता, इंटेलिजेंस, शरीर और ज्ञान के बीच समन्वय स्थापित करना भी शामिल है. ………………..प्लेसमेंट का अच्छा रिकाॅर्ड है : रजिउद्दीनप्रति कुलपति एम रजिउद्दीन ने सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री हासिल करने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी काॅलेज स्वायतशासी होने के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षण का बड़ा केंद्र है. उन्होंने कहा कि काॅलेज का प्लेसमेंट रिकाॅर्ड भी अच्छा रहा है. यहां पर बच्चों में किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि उनकी क्षमता का भी विकास किया जाता है. ऑटोनोमस कॉलेज में बेहतर : रजिस्ट्रार रांची विवि के रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी ने कहा कि मारवाड़ी काॅलेज विश्वविद्यालय के चार ऑटोनोमस कालेजों में से बेहतर है. उन्होंने कहा कि छात्र अपना शैक्षणिक जीवन व्यतीत करने के बाद अब व्यावसायिक क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रहे हैं. इसलिए उनका दृष्टिकोण सबसे बढ़िया और स्पष्ट होना चाहिए. जिन्हें मिला गोल्ड मेडलनाम®विषय®प्राप्तांकशिखा महतो®बांग्ला®75.56 प्रतिशतपरमेशवर कुमार®अर्थशास्त्र®76.38 प्रतिशतनिधि केशरी ® अंगरेजी®67.88 फीसदीदिव्या रे®भुगोल®76 फीसदीअनिता कुमारी®हिंदी®70 फीसदीयशवंत तिर्की®इतिहास®72.81 फीसदीप्रियंका कुमारी®होम साइंस®75.88 फीसदीपुष्पांजलि कुमारी®राजनीतिशास्त्र®68.63 फीसदीरुखसाना खातून®मनोविज्ञान®73.50 फीसदीसाजदा खानूम®ऊर्दू®73 फीसदीस्वपन चंद्र महतो®कुरमाली®66.13 फीसदीशांति कुमारी®नागपुरी®67.06 फीसदीनीता डुली®एफडी®78.69 फीसदीशिवशंकर कुमार®केमिस्ट्री®73.38 फीसदीसिंपल पांडेय®गणित®87.19 फीसदीदीपक यादव®भौतिकी®79.63 फीसदीआरती दुबे®जूओलाजी®83 फीसदीप्रीति कुमारी®सीए®82.19 फीसदीतरन्नुम जहां®बायोटेक्नोलाजी®79.50 फीसदीतुषार शर्मा®सीएम®80.44 फीसदीनीतेश कुमार®आइटी®82.75 फीसदीअर्श बारीन®सीएनडी®81.88 फीसदीपल्लवी जैन®एकाउंट्स®82.94 फीसदीअनिता भवनाथ यादव®बीबीए®78.13 फीसदीअप्रिता चौधरी®एमकाम®76.42 फीसदीप्रियंका®एमबीए®80.24 फीसदीप्रीति कुमारी®एमएससी बायोटेक®76 फीसदीभानू प्रिया यादव®एमसीए®82.14 फीसदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें