बच्चों का चयन भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्याेगिकी विभाग द्वारा किया गया है़ चयनित बच्चे पांच मई को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे़ छह मई की रात इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जापान के लिए रवाना होंगे़ बच्चे पांच दिनों तक जापान में रहेंगे़ वहां के बच्चों को अपनी मॉडल के बारे में बतायेंगे़ इसके अलावा जापान के बच्चों द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किये गये काम की जानकारी लेंगे़ .
जिन बच्चों का चयन किया गया है उनमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू की पुष्पा कुमारी, अनिल कुमार श्रमिक हाइस्कूल तोपा पंडिरा रामगढ़ व नगरऊंटारी प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र पृथ्वी राज शामिल है़ं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू की छात्रा पुष्पा कुमारी ने बेबी फूड बनाया था. पृथ्वी राज ने नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए लाइफ जैकेट व अनिल कुमार ने बंद पड़े कोयला खदानों के जल के उपयाेग पर अपना मॉडल प्रस्तुत किया था़