24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी नागेश्वर व शांति रानी फाइनल में

डीएवी नागेश्वर व शांति रानी फाइनल मेंरांची. डीएवी नागेश्वर और शांति रानी पब्लिक स्कूल की टीमें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) और स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल के फाइनल में पहुंच गयी हैं. फाइनल मैच गुरुवार को शाम चार बजे से सरला बिरला पब्लिक स्कूल में खेला जायेगा. […]

डीएवी नागेश्वर व शांति रानी फाइनल मेंरांची. डीएवी नागेश्वर और शांति रानी पब्लिक स्कूल की टीमें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) और स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल के फाइनल में पहुंच गयी हैं. फाइनल मैच गुरुवार को शाम चार बजे से सरला बिरला पब्लिक स्कूल में खेला जायेगा. इससे पहले शुक्रवार को तीन मैच खेले गये. तीनों का फैसला टाइब्रेकर से हुआ. पहले मैच में डीएवी नागेश्वर ने बेथनी कॉन्वेंट को 3-2 से, दूसरे मैच में डीएवी नागेश्वर ने मदर तेरेसा को 8-7 से और तीसरे मैच में डीएवी नागेश्वर ने सेंट्रल अकादमी को 6-5 से पराजित किया.10 तक इमा ने नि:शुल्क नामांकनरांची. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) की छठवीं वर्षगांठ पर संत जोसेफ क्लब पुरुलिया रोड, पूजाश्री मैरेज हॉल चेशायर होम और जवाहर नगर कॉलोनी कांके में 10 अप्रैल तक कराटे सीखने के इच्छुक लोग नि:शुल्क नामांकन ले सकते हैं. इमा के तकनीकी निदेशक रिंसी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि इस ऑफर का लाभ किसी भी आयुवर्ग के लड़के-लड़कियां ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 9835165518, 9470519567 या 9334453467 पर संपर्क किया जा सकता है.रांची. झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के तत्वावधान में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एकदिवसीय शहीद संकल्प शुक्ला वुडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग में अशोक, आयुष व बबलू, जबकि बालिका वर्ग में नीलिमा, अशिया व मनीषा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन के आशुतोष द्विवेदी व राजीव रंजन ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर गोविंद झा, संजय पुजारी, सरवर अंसारी, अजीत सौरभ, अरुण, आयुष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें