17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों में 54 से 240 पदाधिकारी व कर्मी का पद स्वीकृत

थानों में 54 से 240 पदाधिकारी व कर्मी का पद स्वीकृतवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के थानों व ओपी में नये सिरे से पदाधिकारियों व कर्मियों के पदों का सृजन किया गया है. थानों में अब 54 से 240 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का पद सृजित किया गया है. महिला, बाल व एससी-एसटी थानों में 37 व […]

थानों में 54 से 240 पदाधिकारी व कर्मी का पद स्वीकृतवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के थानों व ओपी में नये सिरे से पदाधिकारियों व कर्मियों के पदों का सृजन किया गया है. थानों में अब 54 से 240 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का पद सृजित किया गया है. महिला, बाल व एससी-एसटी थानों में 37 व ग्रामीण इलाकों के ओपी में 30 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी होंगे. इसके अलावा हर थाना व ओपी में कुक, वाटर कैरियर व स्वीपर का पद भी स्वीकृत किया गया है. पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की सबसे अधिक संख्या ट्रैफिक थानों में की गयी है. राज्य के 13 ट्रैफिक थानों में 240-240 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का पद स्वीकृत किया गया है. सभी थानों व ओपी में पदाधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए 77 इंस्पेक्टर, 3168 एसआइ व 2903 एएसआइ का पद सृजित किया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ए श्रेणी के 25 शहरी थानों में 105, बी श्रेणी के 86 शहरी थानों में 87, ए श्रेणी के 155 नक्सल प्रभावित थानों में 83, बी श्रेणी के 127 नक्सल प्रभावित थानों में 69 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 38 सामान्य थानों में 54 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का पद सृजित किया गया है.किस रैंक के कितने पदश्रेणी®थाना की संख्या®इंस्पेक्टर®एसआइ®एएसआइ® हवलदार®आरक्षी®कुक®वाटर कैरियर®स्वीपरशहरी-ए®25®01®20®18®13®53®02®01®01शहरी-बी®86®01®14®15®11®46®01®03®01नक्सल-ए®155®01®09®11®12®50®02®01®01नक्सल-बी®127®00®09®06®10®44®02®01®01ग्रामीण सामान्य®38®00®06®08®08®32®02®01®01शहरी ओपी, बाल व महिला®90®00®04®05®04®24®01®01®01ग्रामीण ओपी®72®00®04®03®04®19®01®01®01ट्रैफिक थाना®13®01®05®25®40®169®02®01®01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें