Advertisement
69 बकायेदारों के वाहन होंगे जब्त
रांची: तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक 69 बकायेदारों ने अपने वाहनों का रोड टैक्स जमा नहीं किया है, जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. अब जिला प्रशासन ने उन बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. बकायेदारों के वाहन जब्त किये जायेंगे. इन बकायेदारों को कई बार नोटिस जारी कर […]
रांची: तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक 69 बकायेदारों ने अपने वाहनों का रोड टैक्स जमा नहीं किया है, जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. अब जिला प्रशासन ने उन बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. बकायेदारों के वाहन जब्त किये जायेंगे. इन बकायेदारों को कई बार नोटिस जारी कर बकाया चुकाने को कहा गया है.
वाहन मालिकों को कहा गया था कि कार्यालय आकर बकाये चुकायें या ई-पेमेंट के जरिये भी चुका सकते हैं. इस बारे में कई बार नोटिस जारी की गयी. कभी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से तो कभी नोटिस भेज कर, लेकिन इन पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
हालांकि इन बकायेदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जा चुका है. इनमें से जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने कहा कि बकाया नहीं चुकाने पर लोक मांग अधिनियम के तहत कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी.
बकायेदारों की सूची
नाम बकाया राशि
डी महतो 53,910 रु
मेसर्स गुप्ता ट्रांसपोर्ट 1,53,936 रुपये
संतोष कुमार 1.05 लाख रु
राजेश कुमार 41,760 रु
एस बारला 79,578 रु
आरके सिंह 41,760 रु
मिथिलेश यादव 1,18, 902 रु
एस धीमन 1,18, 902 रु
जे महतो 1,18, 902 रु
कुसुम जसीडीह 1,18, 902 रु
अनंत कुमार 1.05 लाख रुपये
अरविंद कु सिंह 67,944 रु
अजय कुुमार 1.01 लाख रु
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement