23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा: दो घंटे तक शहर में ऑटो का परिचालन बंद रहा, टैक्स वृद्धि का किया विरोध

रांची: ऑटो स्टैंड का टैक्स 10 रुपया से 20 रुपया करने के विरोध में ऑटो चालकों ने शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे अपने वाहन का परिचालन बंद कर दिया. ऑटो चालक अरगोड़ा चौक पर जुटे. चालकों ने वहां हंगामा किया. जो ऑटो चल रहे थे, उन्हें रोक दिया. कुछ ऑटो चालकों ने डीपीएस स्कूल […]

रांची: ऑटो स्टैंड का टैक्स 10 रुपया से 20 रुपया करने के विरोध में ऑटो चालकों ने शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे अपने वाहन का परिचालन बंद कर दिया. ऑटो चालक अरगोड़ा चौक पर जुटे. चालकों ने वहां हंगामा किया. जो ऑटो चल रहे थे, उन्हें रोक दिया. कुछ ऑटो चालकों ने डीपीएस स्कूल के गेट के पास और हरमू चौक पर भी ऑटो का परिचालन रोका.

ऑटो चालकों ने कांटाटोली, बहूबाजार चौक, स्टेशन रोड में भी परिचालन ठप कराया. अरगोड़ा चौक पर हंगामा की सूचना मिलते ही शहर भर में ऑटो का परिचालन बंद हो गया. सूचना मिलने पर अरगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची. अरगोड़ा थाना प्रभारी ने नगर निगम के अधिकारियों से बात कर ऑटो चालकों को आश्वासन दिया. इसके बाद दिन के करीब 11.30 बजे ऑटो का परिचालन शुरू हुआ.
ज्यादा टैक्स वसूली का कर रहे हैं विरोध : जानकारी के मुताबिक ऑटो चालकों ने नगर निगम द्वारा ज्यादा टैक्स वसूली किये जाने के विरोध में ऑटो का परिचालन ठप कराया. चालकों के मुताबिक नगर निगम की ओर से हर चौक पर 10 से 20 रुपये की वसूली प्रति ऑटो किया जा रहा है. इस कारण हर दिन एक ऑटो चालक को टैक्स के रुप में 200 रुपया देना पड़ रहा है.
लोगों को हुई परेशानी : बिना पूर्व सूचना के ऑटो चालकों द्वारा परिचालन बंद किये जाने के कारण राजधानी के लोग दो घंटे तक परेशान रहें. हालांकि इस दौरान कहीं भी जाम नहीं लगा.
सफल रहा विरोध-प्रदर्शन : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक (अर्जुन यादव गुट) ने दावा किया है कि नौ बजे से एक बजे तक ऑटो का परिचालन ठप रहा़ नगर निगम द्वारा रातू रोड ऑटो पड़ाव, कांटाटोली व आइटीआइ बस स्टैंड, अरगोड़ा चौक, स्टेशन पर अवैध वसूली के विरोध में चार अप्रैल को नगर निगम का 12 बजे दिन में घेराव किया जायेगा़ जानकारी महासचिव नागेंद्र पांडेय ने दी़.
नगर निगम का घेराव करेंगे
टैक्स वसूली के विरोध में ऑटो चालकों के संघ ने नगर निगम कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है. डीजल ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि अगले एक-दो दिन में नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इसके बाद भी अगर नगर निगम द्वारा टैक्स वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता है, तो आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. हड़ताल का निर्णय भी लिया जा सकता है.
एक जगह से टैक्स की वसूली हो
ऑटो चालकों की मांग है कि विभिन्न चौक-चौराहों पर टैक्स वसूलने के बदले नगर निगम एक रूट में किसी एक जगह ही टैक्स वसूले. इस तरह हर दिन 200 रुपया टैक्स के रूप में देना पड़ेगा, तो परिवार के लिए कुछ नहीं बचेगा. घर से देना पड़ेगा.
शुल्क को बोर्ड ने पास किया है़ इसलिए उसे घटाया नहीं जा सकता़ बहुत दिन से शुल्क 10 रुपये थे, उसे बढ़ा कर 20 रुपये किया गया है़ वह शुल्क सभी व्यावसायिक वाहनों के लिए है़ ऑटो चालकों की अापत्ति मुख्य रूप से एक से अधिक स्थानों पर शुल्क लेने पर है़ ऑटो चालकों का कहना है कि एक ऑटो से एक ही स्थान पर शुल्क लिया जाना चाहिए़ इस पर नगर निगम के अधिकारियोें के साथ बैठक कर विचार किया जायेगा़ ‘
प्रशांत कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें