15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंगल से मार कर की भाभी की हत्या

रातू रोड के शिव दुर्गा मंदिर लेन (सुखदेवनगर थाना के पीछे ) निवासी काली शंकर ने छोटे से विवाद में भाभी रूबी देवी (25 वर्ष ) की एंगल से मार कर हत्या कर दी़ हत्या के करने के बाद उसने सुखदेवनगर थाना में सरेंडर कर दिया़ घटना रविवार सुबह 9़ 30 बजे की है़. रांची […]

रातू रोड के शिव दुर्गा मंदिर लेन (सुखदेवनगर थाना के पीछे ) निवासी काली शंकर ने छोटे से विवाद में भाभी रूबी देवी (25 वर्ष ) की एंगल से मार कर हत्या कर दी़ हत्या के करने के बाद उसने सुखदेवनगर थाना में सरेंडर कर दिया़ घटना रविवार सुबह 9़ 30 बजे की है़.

रांची : रूबी देवी के भाई विक्की कुमार ने सुखदेवनगर थाना में देवर काली शंकर, उसकी पत्नी आरती देवी, पति दुर्गा शंकर, ननद रूबी देवी, प्रियंका देवी व नंदोसी संजय कुमार और ओम गुप्ता, जेठ सचिन और आशिष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस ने मृतका के पति दुर्गा शंकर को भी गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है़.
क्या है मामला : रूबी के भाई विक्की कुमार ने बताया कि देवर काली शंकर उसकी बहन रूबी देवी से छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा करता रहता था़ कुछ दिन से रसोई घर में एक टेबल रखा हुआ था़ उस टेबल को अपने-अपने कमरे में रखने को लेकर शनिवार से विवाद हो रहा था़ शनिवार को भी देवर-भाभी में झगड़ा हुआ था़ रविवार की सुबह विवाद काफी बढ़ गया और नौबत मारपीट तक आ गयी़ पहले कमरे में मारपीट हुई़ उसके बाद काली शंकर, रूबी देवी को मारते-मारते घर के बाहर ले आया और आंगन में रखा एंगल उठा कर उस पर कई बार वार किया़ जब वह गिर गयी, तो सिर पर वार किया़ जिससे महिला के सिर के बांये हिस्से में गंभीर चोट लगी़ इस हमले में उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आंख बाहर निकल आयी. परिणामत: महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया़ महिला के मरते ही देवर काली शंकर एंगल को वहीं छोड़ सुखदेवनगर थाना आ गया़ उसने पुलिस को बताया कि उसने भाभी रूबी देवी की हत्या कर दी है़ पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर गयी और मामले की छानबीन शुुरू की.
एफएसएल की टीम पहुंची : सूचना मिलते ही सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, दारोगा डीडी चौधरी, जमादार मिश्रा जी भी घटनास्थल पर पहुंचे़ हत्या में प्रयुक्त एंगल जब्त कर शव को कब्जे में किया़ पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ बाद में घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(एफएसएल) की टीम पहुंची और फिंगर प्रिंट एवं ब्लड का सेंपल लिया़ पुलिस ने आरोपी का कपड़ा भी जब्त किया है़
झगड़ा हाेने पर पति बच्चों को ससुराल पहुंचाने गया था
पति दुर्गा शंकर का कहना है कि जब झगड़ा हाे रहा था, तो वह पुत्री रिया (चार वर्ष ) व पुत्र गोलू (दो वर्ष ) को चूना भट्टा स्थित ससुराल पहुंचाने चला गया था़ इधर घटना की सूचना मिलते ही रूबी देवी के पिता बुंदी साव, बहन गुलाबो देवी, भाई विक्की कुमार सहित मायके पक्ष के कई लोग घटनास्थल पहुंचे़ उन्होंने आरोप लगाया कि रामगढ़ से होली में रांची आयी महिला की ननद रूबी देवी और नंदोसी संजय कुमार देवर को हमेशा उकसाते रहते थे. कई बार मामला थाना पहुंचा था और पंचायत भी बैठी थी.
2010 में दुर्गा शंकर से हुई थी शादी
रातू रोड के शिव दुर्गा मंदिर लेन में अपने घर में फास्ट फुड का दुकान चलानेवाले दुर्गा शंकर से वर्ष 2010 में रूबी देवी की शादी हुई थी़ रुबी देवी का मायके सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना-भट्ठा में है, जो ससुराल से कुछ ही दूरी पर है़ मायकेवालों का आरोप है कि महिला की हत्या होने के बाद दुर्गा शंकर अपने बच्चों को ससुराल पहुंचाने गया था, क्योंकि पुत्र के कपड़े में खून लगा हुआ था़ आरोपी की पत्नी आरती देवी, ननद व नंदोसी रूबी देवी के सारे गहने लेकर फरार हो गये है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें