मनोरंजन सिंह पतरातू के रहनेवाले हैं और सीआइएसएफ राउरकेला में कार्यरत हैं. उनका बेटा वरुण 14 मार्च की शाम को घर से रांची के लिए निकला था, उसके बाद वापस नहीं लौटा. इस संबंध में मनोरंजन सिंह ने रांची व पतरातू पुलिस के पास आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि वरुण14 मार्च को शाम छह बजे घर से रांची के हरमू रोड में रहनेवाले दोस्त सौरभ से मिलने की बात कह कर गया था. 18 मार्च तक उसने कहा कि वह रांची में ही अपने दोस्त के पास है.
एक-दो दिनों बाद संपर्क करने पर सौरभ ने बताया कि उसने वरुण को टाटा निवासी सूरज सिंह के साथ रांची ओवरब्रिज पर छोड़ा था. वह उसकी गाड़ी में चला गया. इसके बाद से उसका पता नहीं है. बेटे का पता नहीं चलने पर मनोरंजन सिंह ने इस संबंध में रांची में डीजीपी के यहां भी आवेदन दिया. एसएसपी से भी मिले. वे चुटिया थाना भी गये, लेकिन वरुण के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी.