श्री राय का यह बयान बेबुनियाद है़ यह घटना राज्य सरकार की विफलता को दर्शाती है़ ऐसी घटना को अंजाम देने वाले को प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है़ उधर, विधायक प्रकाश राम ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष रवींद्र राय तथ्यहीन व बेबुनियाद बातें कर रहे है़ं उन्होंने कहा कि सरकार में हिम्मत है, तो घटना की सीबीआइ या एसआइटी से जांच कराये़ भाजपा जिन आरोपियों को झाविमो का बता रही है, वे सभी बजरंग दल से जुड़े है़ं
Advertisement
बालूमाथ घटना.राज्यपाल व सीएम से मिली वृंदा करात, कहा प्रशासन ने किया गुमराह
रांची: वृंदा करात ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की. मीडिया से बात करते हुए श्रीमती करात ने कहा कि पूरे मामले में प्रशासन ने सरकार को गुमराह किया है. इस मामले की जांच सीबीआइ या न्यायिक आयोग से करायी जानी चाहिए़ पूरे मामले से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व अन्य […]
रांची: वृंदा करात ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की. मीडिया से बात करते हुए श्रीमती करात ने कहा कि पूरे मामले में प्रशासन ने सरकार को गुमराह किया है. इस मामले की जांच सीबीआइ या न्यायिक आयोग से करायी जानी चाहिए़ पूरे मामले से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व अन्य एजेंसियों को अवगत कराया जायेगा.
श्रीमती करात सोमवार को घटना स्थल व पीड़ित लोगों के घरों पर गयी थी. इस मामले में उन्होंने आस-पास के लोगों से बात भी की थी. श्रीमती करात ने बताया कि यह घटना व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा नहीं है. पूरे इलाके में गो सेवा के नाम पर कई संगठन काम कर रहे हैं. नवादा गांव में 60-70 मुसलिम परिवार हैं. अन्य समुदाय के लोग भी रहते हैं. यहां पहले से कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं था़ अभी भी नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ माह से कुछ लोग यहां गो सेवा का कैंप लगा रहे थे. कई जगहों व दीवारों पर लिखा हुआ है कि गो हत्यारों को फांसी चढ़ा दो. बोकारो में भी इसी तरह की घटना की सूचना है. मुख्यमंत्री को इन चीजों को रोकना चाहिए.
बालूमाथ घटना के आरोपी को भाजपा का संरक्षण : झाविमो झाविमो के प्रवक्ता खालिद खलील ने बालूमाथ घटना के आरोपी को लेकर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र राय के बयान की निंदा की है़ खालीद खलील ने कहा है कि भाजपा के अध्यक्ष कह रहे हैं कि आरोपी बारियातू के झाविमो कार्यकर्ता का रिश्तेदार और लातेहार विधायक प्रकाश राम के बॉडीगार्ड का भाई है़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement