30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में स्टांप पेपर की किल्लत, लोगों को परेशानी

रांची. राजधानी रांची में कम मूल्य वाले स्टांप पेपर की भारी किल्लत हो गयी है. ब्लैक में भी छोटे मूल्य के स्टांप उपलब्ध नहीं हैं. स्टांप पेपर नहीं मिलने से एग्रीमेंट और अन्य कार्य बाधित हो गया है. राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग की तरफ से जारी किये गये आदेश के बाद से बाजार […]

रांची. राजधानी रांची में कम मूल्य वाले स्टांप पेपर की भारी किल्लत हो गयी है. ब्लैक में भी छोटे मूल्य के स्टांप उपलब्ध नहीं हैं. स्टांप पेपर नहीं मिलने से एग्रीमेंट और अन्य कार्य बाधित हो गया है.

राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग की तरफ से जारी किये गये आदेश के बाद से बाजार में स्टांप वेंडर की तरफ से पांच रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये के स्टांप पेपर नहीं बेचे जा रहे हैं. स्टांप वेंडरों का कहना है कि केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में ये स्टांप पेपर दिये जा रहे हैं.

केनरा बैंक की तरफ से एसएन गांगुली रोड शाखा, डोरंडा ब्रांच और कुछ अन्य शाखाओं में ही स्टांप देने की व्यवस्था की गयी है. बैंक ऑफ बड़ौदा के इक्का-दुक्का शाखा में भी यह स्टांप पेपर दिया जा रहा हैं. ग्राहकों का कहना है कि एक व्यक्ति को दो ही स्टांप पेपर बैंक की ओर से दिये जा रहे हैं. इसके लिए सुबह 10 बजे पैसा जमा करना पड़ता है और शाम को पांच बजे के बाद स्टांप पेपर की डिलीवरी की जाती है. बैंक की शाखाओं की तरफ से दिन भर में 10 से 15 स्टांप पेपर ही बेचे जा रहे हैं. स्टांप वेंडरों का कहना है कि पहले आसानी से हमारे पास स्टांप मिलता था. अब नयी व्यवस्था से हम लोगों ने स्टांप लाना बंद कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें