राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग की तरफ से जारी किये गये आदेश के बाद से बाजार में स्टांप वेंडर की तरफ से पांच रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये के स्टांप पेपर नहीं बेचे जा रहे हैं. स्टांप वेंडरों का कहना है कि केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में ये स्टांप पेपर दिये जा रहे हैं.
केनरा बैंक की तरफ से एसएन गांगुली रोड शाखा, डोरंडा ब्रांच और कुछ अन्य शाखाओं में ही स्टांप देने की व्यवस्था की गयी है. बैंक ऑफ बड़ौदा के इक्का-दुक्का शाखा में भी यह स्टांप पेपर दिया जा रहा हैं. ग्राहकों का कहना है कि एक व्यक्ति को दो ही स्टांप पेपर बैंक की ओर से दिये जा रहे हैं. इसके लिए सुबह 10 बजे पैसा जमा करना पड़ता है और शाम को पांच बजे के बाद स्टांप पेपर की डिलीवरी की जाती है. बैंक की शाखाओं की तरफ से दिन भर में 10 से 15 स्टांप पेपर ही बेचे जा रहे हैं. स्टांप वेंडरों का कहना है कि पहले आसानी से हमारे पास स्टांप मिलता था. अब नयी व्यवस्था से हम लोगों ने स्टांप लाना बंद कर दिया है.