Advertisement
सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने की खबर से परेशानी
रांची: राजधानी रांची में सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा में गुरुवार को भी प्रश्न पत्र लीक होने की खबर से दिन भर विद्यार्थी परेशान रहे. बुधवार रात से ही एकाउंट्स का प्रश्न पत्र व्हाट्स एप पर वायरल होने की अफवाह उड़ती रही. सीबीएसइ के सिटी को-अॉर्डिनेटर मनोहर लाल ने कहा कि खबर मात्र अफवाह है. […]
रांची: राजधानी रांची में सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा में गुरुवार को भी प्रश्न पत्र लीक होने की खबर से दिन भर विद्यार्थी परेशान रहे. बुधवार रात से ही एकाउंट्स का प्रश्न पत्र व्हाट्स एप पर वायरल होने की अफवाह उड़ती रही. सीबीएसइ के सिटी को-अॉर्डिनेटर मनोहर लाल ने कहा कि खबर मात्र अफवाह है.
उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों और कुछ कोचिंग इंस्टीट्यूट की यह साजिश है, ताकि सीबीएसइ जैसी संस्था की बदनामी हो. गणित के प्रश्न पत्र के व्हाट्स एप पर वायरल होने के मामले को सीबीएसइ ने खुद संज्ञान ले लिया है. उनके अनुसार एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण एकाउंट्स की परीक्षा संपन्न हुई.
अफवाहों पर ध्यान न दें : डॉ राम सिंह:डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा है कि बच्चे अफवाहों से दूर रह कर परीक्षा की तैयारी करें. व्हाट्स एप, फेसबुक और अन्य सोसल साइट में आ रही सूचनाओं से दूर रह कर पाठ्य पुस्तकों का रीविजन करें.
परीक्षा रद्द करने की मांग
सीबीएसइ स्टूडेंट यूनियन ने 12वीं की गणित परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की. यूनियन के प्रशांत राज शाहदेव ने कहा कि गणित का प्रश्नपत्र पहले से ही बाजार में उपलब्ध था. इसके बावजूद परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है. इस पर श्री मुंडा ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू व शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी से इस बाबत बात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement